साइना नेहवाल ने रखा राजनीति में कदम, बीजेपी में शामिल

भारत की जानी-मानी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गई हैं।
साइना नेहवाल ने रखा राजनीति में कदम, बीजेपी में शामिल
साइना नेहवाल ने रखा राजनीति में कदम, बीजेपी में शामिलSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत की जानी-मानी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Sania Nehwal) आज भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गई हैं। साइना नेहवाल 29 साल की हैं और उन्होंने बैडमिंटन के खेल में एक अलग पहचान बना ली है। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल अब राजनैतिक जगत में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा आज गर्व की बात है कि, साइना नेहवाल बीजेपी में आई हैं। साइना नेहवाल अपनी बड़ी बहन चंद्राशु नेहवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जुड़ी हैं।

साइना नेहवाल ने कहा

बीजेपी में शामिल होने के बाद साइना नेहवाल ने कहा कि आज का दिन शानदार है, मैंने कई खिताब भी जीते हैं, लेकिन आज मैं एसी पार्टी में शामिल हुई हूं, जो देश के लिए बढ़िया काम कर रही है, मैं मेहनती खिलाड़ी हूं और मुझे उन लोगों के साथ काम करना पसंद है, जो कड़ी मेहनत करते हैं।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए साइना नेहवाल ने कहा कि, नरेंद्र मोदी देश के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैं राजनीति में नई हूं, मोदी जी ने खेलों के लिए बहुत कुछ किया है, मैं मोदी जी से प्रेरित हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं देश के लिए अच्छा काम करूंगी। बीजेपी ने मुझे यह मौका दिया उसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।

साइना नेहवाल ने साल 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नाम रोशन किया था। 2008 में बीजिंग ओलंपिक से साइना नेहवाल चर्चा में आई थी। तब वह मेडल नहीं जीत सकीं थी, लेकिन अपने खेल के दम पर उन्होंने करोड़ों देशवासियों का दिल जीता है। 2008 में उन्हें वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन ने सबसे प्रॉमिसिंग 'प्लेयर ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया था। इसके अलावा 2009 में अर्जुन अवार्ड 2010 में पद्मश्री 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न और 2016 में पद्म भूषण भी मिल चुका है। साइना नेहवाल 2015 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर, जबकि साल 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके खाते में तीन गोल्ड भी शामिल हैं।

साइना की जिंदगी पर आधारित मूवी भी बन रही है

राजनीति में कदम रखने वाली शानदार खिलाड़ी साइना नेहवाल पर एक मूवी भी बन रही है। जिसका काम जल्द पूरा होने वाला है, फिल्म में साइना नेहवाल की भूमिका में परिणीति चोपड़ा दिखाई देंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com