भारत-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय मैच के लिये टिकटों की बिक्री शुरू
भारत-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय मैच के लिये टिकटों की बिक्री शुरूSocial Media

भारत-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय मैच के लिये टिकटों की बिक्री शुरू

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह अक्टूबर को लखनऊ में खेले जाने वाले पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुक्रवार शाम से शुरू हो गयी।

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह अक्टूबर को लखनऊ में खेले जाने वाले पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुक्रवार शाम से शुरू हो गयी है। दोनों टीमों के बीच तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृखंला का पहला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जायेगा। लगभग 50 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में मैच को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी ने बताया कि यूपीसीए के टिकटिंग पार्टनर पेटीएम के जरिये आज शाम छह बजे से आनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू की गयी है, जबकि ऑनलाइन खरीद में रुचि न रखने वाले दर्शकों के लिये टिकट विशेष तौर पर इकाना स्टेडियम के गेट नम्बर दो स्थित काउंटर से टिकट दो और तीन अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक उपलब्ध होंगे।

गौरतलब है कि वन-डे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका मेजबान भारत के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसमें 28 सितंबर को तिरवंथपुरम, दो अक्टूबर को गुवाहटी और चार अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर मैच खेले जायेंगे। लखनऊ में पहला वन डे खेलने के बाद भारतीय टीम नौ अक्टूबर को रांची में और 11 अक्टूबर को दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका से लोहा लेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com