सानिया मिर्जा ने जीता फेड कप हार्ट अवॉर्ड, डोनेट की जीती हुई राशि

भारत की सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा फेड कप हार्ट पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। सीएम रिलीफ फंड में डोनेट राशि...
सानिया मिर्जा ने जीता फेड कप हार्ट अवॉर्ड, डोनेट की जीती हुई राशि
सानिया मिर्जा ने जीता फेड कप हार्ट अवॉर्ड, डोनेट की जीती हुई राशिSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत की सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) फेड कप हार्ट पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। सानिया मिर्जा को हार्ट पुरस्कार उनके टेनिस कोर्ट में वापसी पर मिला है। जहां उन्होंने मां बनने के बाद टेनिस में वापसी कर शानदार प्रदर्शन किया था। सानिया मिर्जा को इस पुरस्कार के मिलने के बाद उन्होंने मिलने वाली राशि को तेलंगाना सीएम रिलीफ फंड में देने का फैसला भी कर लिया है। इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर पर दी है।

10 हजार से अधिक वोट मिले सानिया मिर्जा को

सानिया मिर्जा भारत की ओर से इस पुरस्कार को जीतने की होड़ में काफी आगे रहीं, उन्हें कुल 16985 में से 10,000 से अधिक वोट प्राप्त हुए हैं। जिसके बाद उन्हें पुरस्कार का हकदार घोषित किया गया । 33 वर्षीय सानिया मिर्जा को एशिया ओसियाना क्षेत्र के लिए यह अवार्ड दिया गया है। इस पुरस्कार के विजेता का चयन प्रशंसकों के द्वारा दिए गए वोटों के आधार पर हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस अवार्ड की होड़ में शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए वोटिंग 1 मई से 8 मई तक रखी गई थी। सानिया को कुल वोट में से 60% वोट प्राप्त हुए हैं।

सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर कहा

सानिया मिर्जा द्वारा कहा गया कि फेड कप हार्ट अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनना गर्व की बात है। मैं पूरे देश और अपने प्रशंसकों को यह पुरस्कार समर्पित करती हूं, भविष्य में देश के लिए और उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करूंगी।

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा द्वारा फेड कप में 4 साल बाद वापसी कर इतिहास में पहली बार भारत ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। साल 2018 में सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया था। जिसके बाद जनवरी में उन्होंने टेनिस कोर्ट पर वापसी कर नादिया किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल खिताब जीता था।

इस तरह के पुरस्कार में हर वर्ग के विजेता को 2 हजार डॉलर, भारतीय मूल के हिसाब से करीब एक करोड़ 52 लाख की राशि मिलती है। सानिया मिर्जा द्वारा दान की गई इस रकम को संकट के इस दौर में जरूरतमंदों के लिए उपयोग किया जाएगा। जिसका दान उन्होंने तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com