दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरे से इनकार, जानें वजह

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। जानें क्या है वजह..
दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरे से इनकार, जानें वजह
दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरे से इनकार, जानें वजह Social Media

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है।दक्षिण अफ्रीका द्वारा इस दौरे को रद्द करने का कारण कार्यभार का प्रबंधन बताया जा रहा है।दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान दौरे पर तीन T20 मुकाबलों की श्रृंखला खेलनी थी, लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से मिली जानकारी के मुताबिक

पाकिस्तानी दौरे का आयोजन किसी अलग समय पर किया जाएगा, यह दौरा आगे कब होगा इसे लेकर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आपसी सहमति से उपयुक्त समय पर यह दौरा करवाएगा।

भारत दौरे के बाद पाकिस्तान जाने का था प्लान

दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत दौरे पर 12 से 18 मार्च तक तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को पाकिस्तानी दौरे पर जाना था। जहां उन्हें तीन टी-20 मुकाबले खेलने थे, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि उन्होंने इस दौरे के लिए फैसला निरस्त कर दिया है।

कार्यभार प्रबंधन बना कारण

फिलहाल दक्षिण अफ्रीका टीम इंग्लैंड के साथ T20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा होने वाला है, जहां तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज खत्म होने के बाद 1 सप्ताह का ही वक्त होगा जब दक्षिण अफ्रीका को भारत दौरे पर आना है। इसलिए दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने कार्यभार प्रबंधन को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com