देखें कैसे विंडीज, आयरलैंड, पाकिस्तान संग मेजबान कप्तान ने तोड़े नियम!

IPL आयोजकों को इंग्लैंड में विंडीज, आयरलैंड, पाकिस्तान सीरीज से सबक लेना होगा। मैचों में ICC के नियम टूट रहे हैं जिससे COVID-19 का खतरा है।
जारी सीरीज के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी।
जारी सीरीज के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी।Social Media

हाइलाइट्स –

  • तस्वीरें कोरोना नियम तोड़ने की!

  • पाकिस्तानियों का गले मुबारक!

  • नियम तोड़ने में पाक अव्वल!

  • टू विंडीज, इंग्लैंड नंबर थ्री?

  • आयरलैंड नंबर फोर पर

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट निर्माता इंग्लैंड में COVID-19 संक्रमण काल में खेले जा चुके या खेले जा रहे टेस्ट, वनडे मैचों में ICC के नियम टूटे हैं। खुद वेस्ट इंडियन कप्तान, इंग्लैंड के दोनों कप्तानों के अलावा आयरलैंड भी मामले में गलती कर चुका है। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स तो खुले आम गले मिलकर मुबारकबाद देते देखे जा रहे हैं।

जगी है आस-

कोरोना वायरस डिजीज उन्नीस यानी COVID-19 के कारण रेल, मेल, जेल से लेकर खेल तक सब कुछ ठप्प है। ऐसे में क्रिकेट के पैतृक मेजबान इंग्लैंड ने अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों की कुछ प्रतिबंधित मानकों के साथ क्रिकेट खेल की मैदान में वापसी की वकालत की थी।

किसके साथ कौन सा मैच?-

दरअसल क्रिकेट जनक इंग्लैंड ने पहले वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज खेली फिर आयरलैंड के खिलाफ भी मैच खेले। अभी मेजबान इंग्लैंड मेहमान पाकिस्तान का सामना कर रहा है।

स्क्रीन शॉट, कब क्या भूले? -

इंग्लैंड ने विंडीज के साथ तीन टेस्ट मैच खेले इसमें दो जीते और एक हारा। इस सीरीज में कब क्या नियम टूटे इन तस्वीरों में देखें। ये कुछ ही हैं ऐसे अवसर कई बार आए।

फिर भिड़े आयरलैंड से –

इसके बाद इंग्लैंड ने आयरलैंड से तीन एक दिवसीय मैच खेले। वन-डे सीरीज में इंग्लैंड को दो मैचों में जीत जबकि एक में हार नसीब हुई। इस सीरीज में भी कोरोना बचाव संबंधी टूटे नियम यकीं नहीं तो स्क्रीन शॉट देखें।

आयरलैंड के खिलाड़ियों ने भी तोड़े नियम।
आयरलैंड के खिलाड़ियों ने भी तोड़े नियम।- Social Media

मुबारक हो...!

अब मेजबान इंग्लैंड के यहां मेहमान पाकिस्तान के प्रदर्शन की बारी थी। तो मेहमान ने शुरुआती टेस्ट में प्रदर्शन से चौंकाया तो जरूर लेकिन आखिर में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पटखनी दे ही डाली। दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान की हालत पतली है।

मैचों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय जरूर रहा। लेकिन कोरोना संबंधी ICC की गाइड लाइंस की कप्तान समेत टीम ने जमकर धज्जियां भी उड़ाईं। वो कैसे, तो देखें वो ऐसे-

पाकिस्तान इंग्लैंड में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा है। अभी उसे तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला भी खेलना है।

तो इंग्लैंड में जारी सीरीज से इंडियन प्रीमियर लीग आयोजकों को ये सीख लेने के पर्याप्त तमाम अवसर हैं कि आगामी आईपीएल में क्या करना होगा और क्या करने से बचना होगा? क्योंकि तब नजरें पूरी क्रिकेट बिरादरी की होंगी।

क्या हैं ICC की गाइड लाइंस –

इस बारे में विस्तार से जानने आर्टिकल कोरोना के बीच क्रिकेट खेलने इंग्लैंड ने कितना कुछ बदल डाला? पर क्लिक करें।

- खिलाड़ी आपसी संपर्क से दूर होंगे।

- एक दूसरे को नियमानुसार स्पर्श करेंगे।

- गले मिलना प्रतिबंधित रहेगा मैच के दौरान।

- हाई फाईव नहीं अब कोहनी टच करेंगे क्रिकेटर्स।

- एक बार मिलेगी वॉर्निंग दूसरी बार में लगेगी पेनाल्टी।

ICC के नियमानुसार जश्न मनाने का तरीका।
ICC के नियमानुसार जश्न मनाने का तरीका।- Social Media

IPL के लिए अलर्ट -

पिक्चर्स में दर्शाये ये वे अलर्ट हैं जिनसे इंडियन प्रीमियर लीग आयोजकों को सीख लेने की जरूरत है। नहीं तो कथित संभावित आईपीएल में आपको यह सुनने-देखने के तमाम अवसर मिलेंगे कि फलां खिलाड़ी ने आईसीसी की आचार संहिता के फलां नियम के तहत कोरोना क्रिकेट के फलां रूल्स का उल्लंघन किया।

फटाफट क्रिकेट के खेल में इतना फटाफट बदलाव करने के लिए यह और पर्याप्त अवसर होगा!? IPL कराने वालों को इंग्लैंड में एक्सपेरिमेंटल विंडीज, आयरलैंड, पाकिस्तान सीरीज से सबक लेना होगा। इंग्लैंड में जारी मैचों में ICC के नियम टूट रहे हैं जिससे COVID-19 संक्रमण का खतरा मंडरा सकता है। फिर आईपीएल की तगड़ी कमाई पर भी डाका पड़ सकता है!

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co