देखिये हरलीन देओल का वो कैच जिसे देख विरोधी टीम भी कर उठी वाह

हरलीन देओल (Harleen deol) के कैच की जमकर तारीफ हो रही है। सचिन तेंदुलकर ने तो इस कैच को साल का सर्वश्रेष्ठ कैच तक करार दिया है।
क्रिकेटर हरलीन देओल।
क्रिकेटर हरलीन देओल।(फोटो- ट्विटर)

हाइलाइट्स –

शानदार कैच जो बन गया यादगार

बाउंड्री पर Harleen deol का कमाल

दिग्गज क्रिकेटर्स ने की जमकर तारीफ

राज एक्सप्रेस। सोशल नेटवर्किंग सर्विस ट्विटर पर हरलीन देओल (Harleen deol) के कैच की जमकर तारीफ हो रही है। सचिन तेंदुलकर ने तो इस कैच को साल का सर्वश्रेष्ठ कैच तक करार दिया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच में जब हरलीन ने बाउंड्री पर करिश्मााई कैच पकड़ा तो विरोधी टीम भी वाह कह उठी। खुद सचिन तेंदुलकर ने इस कैच को ट्विटर पर शेयर कर हरलीन की प्रशंसा की है।

मैच में भले ही भारत की महिला टीम को हार मिली लेकिन हरलीन का कैच यादगार बन गया। हरलीन के द्वारा पकड़ा गया यह कैच सोशल मीडिया में तबीयत से लाइक्स और तारीफ बटोर रहा है।

ऑल इंडिया रेडियो ने भी ट्वीट में इस वीडियो को शेयर किया है। क्रिकेट के प्रशंसकों को कैच वाला यह वीडियो खासा पसंद आ रहा है। आपको बता दें इंग्लैड में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच में हरलीन ने जब यह कैच पकड़ा तो विपक्षी टीम भी ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाई।

दरअसल इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स 19वें ओवर में एक गेंद पर सिक्सर लगाने की फिराक में थीं। गेंद बाउंड्री पार करने ही वाली थी कि वहां मुस्तैद खड़ीं हरलीन ने कैच पकड़ा, छोड़ा और फिर जिस अंदाज में लपका उसे देख आप भी कह उठेंगे वाह। आप भी देखिये इस वीडियो में -

हरलीन (Harleen deol) के इस कैच को देखने के बाद क्रिकेट फैंस को रवींद्र जडेजा का कैच स्मृति में उभर आया। तो कोई सोशल मीडिया में जोंटी रोड्स जैसी फुर्ती की बात कर रहा था। इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने शानदार चार कैच लपके थे।

सचिन तेंदुलकर ने कैच देखकर लिखा है "यह एक शानदार कैच था @imharleenDeol निश्चित रूप से मेरे लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कैच!"

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com