हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) Social Media

सिलेक्टर्स मानते हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं,पर भज्जी वापसी को तैयार

हरभजन सिंह पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। बोले सिलेक्टर्स को लगता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं...

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम को कई बड़ी जीत दिलाने वाले फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन हरभजन सिंह को अभी भी पूरी उम्मीद है कि वह वापसी कर सकते हैं। हरभजन सिंह ने भारतीय टीम की जीत के लिए कई बड़ी भूमिका निभाई हैं। साल 2007 T20 विश्वकप हो या साल 2011 वनडे विश्व कप वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे थे। हरभजन सिंह का मानना है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं, उनके मुताबिक वह T20 विश्व कप के लिए तैयार और फिट भी हैं।

हरभजन सिंह ने कहीं वापसी को लेकर बड़ी बात

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करने को तैयार हूं, आईपीएल गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल आयोजन होता है, क्योंकि मैदान छोटे होते हैं और दुनिया के बड़े खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते हैं।

2016 में खेला था भारतीय टीम के लिए आखिरी T20

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साल 2016 में भारत के लिए एशिया कप के दौरान T20 मुकाबला खेला था। वह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। इसके अलावा वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए काफी सालों तक खेलते रहे, लेकिन पिछले 2 वर्षों से वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़े हैं।

हरभजन सिंह का आईपीएल करियर शानदार रहा है, उन्होंने आईपीएल में 150 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7.5 का रहा है।

भज्जी बोले सिलेक्टर्स को बूढ़ा लगने लगा हूं

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे की बातचीत में सिलेक्टर्स पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सिलेक्टर मेरी और नहीं देखते, क्योंकि उनको लगता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। इसके अलावा मैं कोई डोमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेलता हूं, पिछले चार-पांच सालों से सिलेक्टर्स ने मेरी तरफ नहीं देखा, जबकि आईपीएल में मेरा प्रदर्शन शानदार रहा, मैंने विकेट भी लिए और मेरा रिकॉर्ड भी अच्छा है।

मौजूदा हालात में आपसे आकर कोई चर्चा नहीं करता

हरभजन सिंह द्वारा आगे कहा गया कि आईपीएल में बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना कठिन है और अगर आप आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो क्या आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा नहीं कर सकते। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की और विकेट भी लिए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी टीमों के पास सभी बड़े खिलाड़ी नहीं होते और ऐसा ही आईपीएल में होता है, जहां सभी टीमों के पास टॉप 6 खिलाड़ी शानदार होते हैं, जो अच्छी बात है। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं जॉनी बेयरेस्टो और डेविड वॉर्नर का विकेट आईपीएल में ले सकता हूं, तो आपको नहीं लगता कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी मैं उनको आउट कर सकता हूं?

हरभजन सिंह का उनकी बातों में साफ दर्द छलक रहा था कि वह टीम में वापसी करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन सिलेक्टर उन पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने आखिर में यह भी कहा कि मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है और मौजूदा हालात को देखते हुए आपसे आकर इस बारे में कोई भी चर्चा नहीं करता।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com