T20 रैंकिंग में शेफाली वर्मा नंबर 1, कोच और कप्तान ने की तारीफ

महिला T20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा और अब भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टक्कर को तैयार है।
T20 रैंकिंग में शेफाली वर्मा नंबर 1, कोच और कप्तान ने की तारीफ
T20 रैंकिंग में शेफाली वर्मा नंबर 1, कोच और कप्तान ने की तारीफSocial Media

राज एक्सप्रेस। महिला T20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा और अब भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टक्कर को तैयार है, लेकिन भारतीय टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे एक ऐसी खिलाड़ी का हाथ है, जिसने कुछ दिनों में ही भारतीय टीम में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया, जी हां हम बात कर रहे हैं शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की जिनने महिला T20 विश्व कप में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा। शेफाली वर्मा ने इस विश्व कप में चार पारियों में 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं। शेफाली वर्मा अब आईसीसी महिला T20 रैंकिंग में नंबर वन खिलाड़ी भी बन चुकी हैं।

आईसीसी की ताजा T20 रैंकिंग में नंबर वन

शेफाली वर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 19 स्थानों का फायदा हुआ और वह अब आईसीसी की T20 रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं। उनके अंक 761 है। यह उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। केवल 18 T20 इंटरनेशनल में नया मुकाम हासिल करना उनके लिए बहुत ही बड़ी बात है, इस दौरान वह लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी रह चुकी हैं। नंबर वन बनने वाली हैं खिलाड़ी ने भारतीय दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज को भी पीछे कर दिया, इससे पहले सिर्फ मिताली राज ही थी, जिन्हें T20 इंटरनेशनल में नंबर वन रैंकिंग हासिल हुई थी।

कप्तान और कोच ने की तारीफ

पूरी दुनिया शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की तारीफ कर रही है, लेकिन उनकी टीम के कोच और कप्तान भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते, टीम के कोच और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह बिल्कुल शरारती युवा खिलाड़ी हैं, मैदान के बाहर भी भारतीय टीम को वह खुशी और सकारात्मकता का माहौल देती हैं। बल्लेबाजी के दौरान प्रेरित करती हैं और दबाव को कम करती हैं। आपको टीम में इस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत होती है। कप्तान के साथ-साथ टीम के कोच ने भी शेफाली वर्मा की काफी तारीफ की।

आप इस विडियो लिंक पर जाकर सुन सकते हैं कोच और कप्तान ने क्या कुछ कहा...

भारत को होगी अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से चुनौती

भारतीय महिला T20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ चुनौती होगी। भारतीय टीम 2018 में भी इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल में हार गई थी। अब भारतीय टीम को अगर फाइनल का रास्ता साफ करना है, तो उन्हें इंग्लैंड को हराना ही होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com