मैं वनडे में अधिकतर सिंगल लेने पर ध्यान दे रही हूं : शेफाली वर्मा
मैं वनडे में अधिकतर सिंगल लेने पर ध्यान दे रही हूं : शेफाली वर्माSocial Media

मैं वनडे में अधिकतर सिंगल लेने पर ध्यान दे रही हूं : शेफाली वर्मा

भारतीय युवा ओपनर शेफाली वर्मा लगातार स्ट्राइक बदलने और सिंगल लेने पर काम कर रही हैं। वह केवल चौके और छक्कों पर निर्भर नहीं रहना चाहती।

पल्लेकेल। भारतीय युवा ओपनर शेफाली वर्मा लगातार स्ट्राइक बदलने और सिंगल लेने पर काम कर रही हैं। वह केवल चौके और छक्कों पर निर्भर नहीं रहना चाहती। उन्होंने यह बात पल्लेकेल में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आखिरी वनडे मैच से पहले कही। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है।

शेफाली ने दूसरे वनडे में 71 गेंदें खेली, जिसमें 37 सिंगल लिए गए थे। यह उनकी खेली गई गेंदों का 52 प्रतिशत है। इस पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया। शेफाली ने कहा, मुझे लगता है कि वनडे में हमें और भी ज्यादा सिंगल लेने पर ध्यान देने की आवश्यकता है और मैं इस पर काम कर रही हूं। मैंने अपने कुछ मैच देखे और पाया कि मैं कम सिंगल लेती हूं। मुझे लगा कि मुझे स्ट्राइक बदलने पर काम शुरू करना चाहिए और मैंने ऐसा किया। मैंने यह श्रीलंका के खिलाफ टी20 में भी किया, जहां मैंने अच्छी गेंदों पर सिंगल लिए। मैं लंबी पारी खेलने को देख रही हूं।

पिछले साल अपनी पहली महिला बिग बैश लीग में शेफाली ने सिडनी सिक्सर्स के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी की थी, जहां वह ऐलीस पेरी, अलिसा हीली, ऐश्ली गार्डनर और निकोल बोल्टन के साथ खेली और यह उनके लिए सीखने वाला अनुभव रहा। उन्होंने कहा, मैंने डब्ल्यूबीबीएल में मध्य क्रम में बल्लेबाजी से बहुत सीखा। मैंने सीखा कि आप सिंगल ले सकते हो, सिंगल डबल लेने के बाद कई बाउंड्री लगा सकते हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com