शाहिद अफरीदी बोले युवराज और हरभजन दोनों हालात से मजबूर हैं

शाहिद अफरीदी ने प्रधानमंत्री को लेकर टिप्पणी दी थी। युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शाहिद अफरीदी को फटकार लगाई थी।
शाहिद अफरीदी बोले युवराज और हरभजन दोनों हालात से मजबूर हैं
शाहिद अफरीदी बोले युवराज और हरभजन दोनों हालात से मजबूर हैंSocial Media

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के प्रधानमंत्री को लेकर टिप्पणी दी थी। जिस पर युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शाहिद अफरीदी को फटकार लगाई थी। अब शाहिद अफरीदी द्वारा दोनों को कहा गया है कि वह हालात से मजबूर हैं, वह जहां पर रहते हैं, वहां उन्हें ऐसा कहने पर मजबूर होना पड़ता है।

शाहिद अफरीदी के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बयान के बाद युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हमने अफरीदी के फाउंडेशन की मदद की जो कि एक गलती थी। अब उनके साथ हमारा कोई रिश्ता नहीं है।

शाहिद अफरीदी की प्रतिक्रिया

युवराज सिंह और हरभजन सिंह के बयान देने के कुछ दिनों बाद आज शाहिद अफरीदी का बयान सामने आया है। पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा ट्विटर के जरिए शाहिद अफरीदी के बयान पेश किए गए, जिसमें लिखा है कि उन्होंने जो मेरे फाउंडेशन के लिए किया उसके लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि वह लोग एक मजबूर हालात में जी रहे हैं, वह वहां रह रहे हैं, ऐसे में उनकी यह मजबूरी है, मुझे पता है कि लोग वहां क्या महसूस कर रहे हैं, इसके आगे मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगा।

राजनीति में आने को लेकर भी दिया बयान

शाहिद अफरीदी के मोदी को लेकर बयान के बाद उनके राजनीति में आने की भी बात सामने आने लगी थी। इस बात को लेकर भी पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा एक और ट्वीट किया गया है। जिसमें शाहिद अफरीदी का बयान है कि यदि वह राजनीति में आना चाहते तो पहले ही आ जाते। कई पार्टियों ने मुझे बुलाया था, लेकिन मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता। मैं लोगों की मदद मानवता के नाते कर रहा हूं और सभी राजनीतिक पार्टी मेरी मदद कर रही हैं। अफरीदी ने अपने बयान में कहा कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है।

आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी के बयान के बाद गौतम गंभीर ने भी तगड़ा प्रहार किया था और शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा था। गंभीर ने लिखा था कि 16 साल का शख्स कहता है कि पाकिस्तान की 7 लाख सेना को 20 करोड़ लोगों का समर्थन है, पर बावजूद इसके वह पिछले 70 साल से कश्मीर की भीख मांग रहे हैं। गंभीर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा था कि शाहिद अफरीदी इमरान खान और भाजपा जैसे लोग प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जहर उगलकर पाकिस्तान के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com