कोरोना से लड़ाई में शाकिब अल हसन ने किया विश्व कप का बल्ला नीलाम

शाकिब अल हसन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में पैसा इकट्ठा करने के लिए बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है।
कोरोना से लड़ाई में शाकिब अल हसन ने किया विश्व कप का बल्ला नीलम
कोरोना से लड़ाई में शाकिब अल हसन ने किया विश्व कप का बल्ला नीलमSocial Media

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में पैसा इकट्ठा करने के लिए बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है। यह बल्ला उन्होंने साल 2019 के वनडे विश्व कप में इस्तेमाल किया था। फिलहाल शाकिब अल हसन सटोरियों द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी छुपाने के कारण 2 साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। शाकिब अल हसन से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी क्रिकेट से जुड़े सामान को नीलाम कर पैसा जुटाने की पहल की थी।

फेसबुक पर लाइव हो कर दी जानकारी

फेसबुक पर लाइव बातचीत के दौरान शाकिब अल हसन ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि मैं अपना बल्ला नीलम करूंगा, मैंने साल 2019 विश्व कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला कर लिया है, यह मेरा पसंदीदा बल्ला है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड में हुए साल 2019 विश्व कप में शाकिब अल हसन ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस बल्ले से 606 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल थे।

पूरे विश्व कप में एक ही बल्ले का इस्तेमाल किया था

शाकिब अल हसन ने आगे कहा कि बल्ले और गेंद दोनों से विश्व कप काफी अच्छा रहा था। मैंने पूरे आयोजन के दौरान एक ही बल्ले का इस्तेमाल किया था। मैंने इस बल्ले से 1500 से अधिक रन बनाए हैं और विश्व कप से पहले तथा बाद में भी इसका इस्तेमाल किया था।

शाकिब द्वारा इस बल्ले की नीलामी से मिलने वाली रकम को शाकिब अल हसन फाउंडेशन को सौंपा जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत खास बल्ला है, लेकिन मेरे देशवासी इससे भी खास हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co