मौजूदा टी-20 सीजन में शेयरचैट लेकर आया क्रिकेट का शानदार अनुभव

मनोरंजन ऐप शेयरचैट ने मौजूदा टी-20 क्रिकेट सीजन में भारत में नया फीचर लॉन्च किया है। जिससे क्रिकेट प्रेमी खेल का शानदार अनुभाव करेंगे।
मौजूदा टी-20 सीजन में शेयरचैट लेकर आया क्रिकेट का शानदार अनुभव
मौजूदा टी-20 सीजन में शेयरचैट लेकर आया क्रिकेट का शानदार अनुभवSyed Dabeer Hussain - RE

नई दिल्ली। मनोरंजन ऐप शेयरचैट ने मौजूदा टी-20 क्रिकेट सीजन में भारत में नया फीचर लॉन्च किया है। इसके अंतर्गत आगामी क्रिकेट टूर्नामेंटों के लिए आठ भारतीय भाषाओं में स्कोरबोर्ड और हर एक गेंद के बाद कमेंटरी को साथ मिलाया जाएगा, जिससे क्रिकेट प्रेमी खेल का शानदार अनुभाव करेंगे।

शेयरचैट अपने ऑडियो चैटरूम फीचर का लाभ उठाते हुए प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ चैटरूम सेशन भी आयोजित कर रहा है। इन खिलाड़ियों में वीरेंदर सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, गौतम गंभीर, शिखर धवन, अजित अगरकर और आकाश चोपड़ा शामिल हैं जो सोशल क्रिकेट का पूरा अनुभव प्रदान करेंगे। शेयरचैट ऐप से 180 मिलियन यानी 18 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। इस नए फीचर के जरिए इन सभी लोगों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ सबसे चहेते और लगातार क्रिकेट टूर्नामेंटों के मैचों, प्रदर्शन और अन्य प्रमुख इवेंटों पर चर्चा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि शेयरचैट भारत का सबसे बड़ा भारतीय भाषा का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है, इसलिए नया फीचर आठ अलग-अलग भाषाओं (तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, बांग्ला, मराठी, पंजाबी और मलयालम) में उपलब्ध होंगे। यह नया फीचर सभी देशवासियों को जोड़ेगा जिन्हें अभूतपूर्व और शानदार अनुभव प्राप्त होगा। साथ ही वे रियल-टाइम में पूरी स्वतंत्रता के साथ अपने विचार भी प्रेषित और साझा कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव मैचों के दौरान क्रिकेट प्रेमी अपने टीम चैटरूम्स के माध्यम से दूसरे प्रशंसकों के साथ भी बातचीत कर सकेंगे। वे अपनी मनपसंद टीमों के लिए अपना जुनून शेयर करेंगे और क्रिकेट के मनोरंजक पहलू में शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co