पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को उनकी प्रतिभा याद दिलाना चाहते हैं शॉन टेट

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच शॉन टेट का कहना है कि उनका काम है अपने गेंदबाजों में तीव्रता और आक्रामकता लौटाना और उन्हें अपनी प्रतिभा के बारे में याद दिलाना है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को उनकी प्रतिभा याद दिलाना चाहते हैं शॉन टेट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को उनकी प्रतिभा याद दिलाना चाहते हैं शॉन टेटSocial Media

लाहौर। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच शॉन टेट का कहना है कि उनका काम है अपने गेंदबाजों में तीव्रता और आक्रामकता लौटाना और उन्हें अपनी प्रतिभा के बारे में याद दिलाना है। टेट का कहना है कि उनके लिए यह पद उन जैसे व्यक्ति के लिए आदर्श है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध लाहौर में निर्णायक तीसरे टेस्ट से पूर्व टेट ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, पाकिस्तान की कई खूबियों में शायद सबसे बड़ी है कि यहां अच्छे तेज गेंदबाज उभरते हैं। किसी गेंदबाजी कोच के लिए यह आदर्श है, क्योंकि आपको प्रतिभाशाली युवाओं के साथ काम करने को मिलता है। इनमें अनुभव भी है लेकिन इनकी उम्र काफ़ी कम है। पिछले एक सप्ताह में इन्हें कऱीब से देखना और समझना ही मेरे लिए काफ़ी मजेदार रहा है और उम्मीद है मैं इनकी मदद कर सकता हूं।

टेट ने कहा, मुझे कोई विशिष्ट काम नहीं बताया गया है लेकिन जब आप (बल्लेबाजी कोच) मैथ्यू हेडन की आक्रामकता की बात करते हैं तो मेरे लिए भी क्रिकेट की शैली ठीक वैसी ही है। तीव्रता और आक्रामकता तेज गेंदबाजी का अभिन्न अंग है और मैं इन लड़कों को यही सिखा सकता हूं।

टेट ने क्रिकेट से 2017 में संन्यास लेने के बाद कुछ देर अफगानिस्तान टीम के साथ काम किया था। उसके बाद पाकिस्तान के साथ उनका एक साल का अनुबंध हाल ही में शुरू हुआ था। वैसे तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के साथ शुरू से ही रहना था लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्होंने टीम को कराची में ही ज्वॉइन किया।

टीम के तेज गेंदबाजों पर उन्होंने कहा, इनमें कोई कमजोरी नहीं है, और इस बात की चर्चा यहां ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में भी होती है कि पाकिस्तान के पास कितने अच्छे तेज गेंदबाज हैं। यहां मेरा काम होगा इन्हें याद दिलाना कि इनमें कितनी प्रतिभा है। कई खिलाड़ी तो कुछ सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में है तो कुछ अपनी शुरुआत कर रहे हैं। यदि एक साल में इनसे अच्छे परिणाम आपको देखने को मिलें तो शायद मैं समझूंगा मैंने इन्हें याद दिलाया है कि यह कितने प्रभावशाली हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पाकिस्तान श्रीलंका का दौरा करेगा, जिसके बाद एशिया कप आयोजित होगा और फिर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप। बाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से भिड़ना भी बाक़ी है साल के अंत तक। टेट ने कहा, इतना व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय सत्र शायद ही पहले कभी एक साल में हुआ है। तीनों प्रारूप में काफ़ी सारा क्रिकेट खेला जाएगा और यह टीम के साथ जुड़ने का उचित समय है। मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप खेलें हैं और मैं इनका दबाव समझ सकता हूं। मेरा काम होगा खिलाड़ियों को इस दबाव से दूर रखने का।

कराची टेस्ट में पाकिस्तान के गेंदबाजों की आलोचना पर उन्होंने कहा, गेंदबाजी में कोई खराबी नहीं थी। नतीजों से साफ़ है कि, इन विकेटों पर तेज गेंदबाजों के लिए काफ़ी मुश्किलें हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हो सकता है और हम अभी नहीं कह सकते अगले मैच में परिस्थितियां कैसी होंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com