शिखर धवन ने किया अपनी स्पोर्ट्स अकादमी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द वन स्पोर्ट्स का शुभारंभ

क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी खेल शिक्षा और प्रशिक्षण संस्था द वन स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया है। द वन स्पोर्ट्स जमीनी स्तर से ही छोटे बच्चों के लिए उल्लेखनीय प्रशिक्षण स्थापित करने की दिशा मे काम करता है।
शिखर धवन ने किया अपनी स्पोर्ट्स अकादमी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द वन स्पोर्ट्स का शुभारंभ
शिखर धवन ने किया अपनी स्पोर्ट्स अकादमी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द वन स्पोर्ट्स का शुभारंभSocial Media

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी खेल शिक्षा और प्रशिक्षण संस्था द वन स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया है। द वन स्पोर्ट्स जमीनी स्तर से ही छोटे बच्चों के लिए उल्लेखनीय प्रशिक्षण स्थापित करने की दिशा में काम करता है। द वन स्पोर्ट्स हर एथलीट और खेल प्रशिक्षकों के लिए बेहतर भविष्य के लिए सीखने के प्रचुर अवसर पैदा करेगा। द वन स्पोर्ट्स का उद्देश्य एक सुरक्षित सीखने का माहौल बनाना और बच्चों को उनके खेल-समय का आनंद लेने के लिए मार्गदर्शन करना शामिल करता है।अकादमी ने 'ग्रासरूट इनोवेशन प्रोग्राम' और 'स्पोर्ट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम ' जैसे विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं और आधार स्तर पर एक खेल संस्कृति विकसित करने और अंतत : स्कूलों और अकादमियों के साथ हाथ मिलाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। द वन स्पोर्ट्स, प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित करता है जो व्यक्तिगत प्रदर्शन, प्रगति और कौशल वृद्धि पर नजर रखेगा।

अकादमी ग्रासरूट और इलीट स्तर पर आठ खेलों का प्रशिक्षण देगी। साथ ही, कोच शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से 500 कोचों को शिक्षित करने के साथ-साथ 4 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित करेगी। उनके खेल और कल्याण कार्यक्रम का उद्देश्य अगले 5 वर्षों में 10,00,000 एथलीटों को प्रभावित करना है।

शिखर धवन, संस्थापक, द वन स्पोर्ट्स ने कहा, ''मुझे लगता है कि क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और इसे जीवित रखने की दिशा में मैं अपने प्रयास देना चाहता हूं और अपनी भूमिका निभाना चाहता हूं। मैं इस संगठन के माध्यम से अपने ज्ञान और अनुभव को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना चाहता हूं। मेरा मानना है कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें तो हम अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं। हम अच्छी गुणवत्ता प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए पूरे भारत से सर्वश्रेष्ठ कोचों का चयन कर रहे हैं। मैं हर उस व्यक्ति को सौंपता हूं जो'द वन स्पोर्ट्स 'का हिस्सा है और भारत को खेलों में एक महाशक्ति राष्ट्र बनाने के एक साझा लक्ष्य के साथ आया है।

अमितेश शाह, सीईओ, द वन ग्रुप (शिखर धवन की एक पहल), ने कहा, ''हम शिखर धवन द्वारा एक और पहल शुरू करने के लिए रोमांचित हैं। द वन स्पोर्ट्स कार्यक्रम बच्चों को विभिन्न खेलों के लिए आवश्यक कौशल को एक अभिनव तरीके से सीखने में मदद करेगा। द वन स्पोर्ट्स खेल भावना, नेतृत्व, टीम वर्क, सहयोग आदि को प्रोत्साहित करेगा जो कम उम्र से ही प्रत्येक व्यक्ति के बेहतर चरित्र के निर्माण में मदद करेगा। हम भारत में खेलों के प्रशिक्षण के तरीके में बदलाव लाने की उम्मीद कर रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co