मुल्तान सुल्तांस की तरफ से पीएसएल में पदार्पण करेंगे शिमरॉन हेत्मायर

वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेत्मायर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जून में फिर से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलते नजर आएंगे।
मुल्तान सुल्तांस की तरफ से पीएसएल में पदार्पण करेंगे शिमरॉन हेत्मायर
मुल्तान सुल्तांस की तरफ से पीएसएल में पदार्पण करेंगे शिमरॉन हेत्मायरSocial Media

राज एक्सप्रेस। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेत्मायर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जून में फिर से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलते नजर आएंगे। पीएसएल फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस ने पीएसएल मिनी रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट में बंगलादेशी बल्लेबाजी महमुदुल्लाह की जगह हेत्मायर को साइन किया है।

दरअसल कई खिलाड़ी विभिन्न कारणों और तार्किक चुनौतियों के चलते पीएसएल के छठे संस्करण के शेष 20 मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। फ्रेंचाइजियों को इन खिलाड़ियों के स्थानों को भरने की अनुमति देने के लिए पीसीबी ने शनिवार को एक मिनी रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट तैयार किया है। मिनी रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट के तहत हेत्मायर के साथ उनके हमवतन खिलाड़ी जॉनसन चार्ल्स भी शेष पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते नजर आएंगे, हालांकि चार्ल्स पहले भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन हेत्मायर पहली बार यह टूर्नामेंट खेलेंगे।

इस बीच अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान लाहौर कलंदर्स के साथ वापस आ जाएंगे। फ्रेंचाइजी ने पिछले महीने के रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट के दौरान बंगलादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह राशिद को साइन किया था। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2021 में कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पीएसएल को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया था और अब यह टूर्नामेंट जून में यूएई में दोबारा खेला जाएगा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com