शोएब अख्तर की चाह, भारतीय बॉलिंग कोच बनना और सलमान करे उनका किरदार
शोएब अख्तर की चाह, भारतीय बॉलिंग कोच बनना और सलमान करे उनका किरदारSyed Dabeer Hussain - RE

शोएब अख्तर की चाह, भारतीय बॉलिंग कोच बनना और सलमान करें उनका किरदार

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच की भूमिका निभाने की इच्छा जताई है।

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच की भूमिका निभाने की इच्छा जताई है। उन्होंने बॉलिंग कोच बनने की इच्छा जताते हुए कहा कि भारत में कई तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें बढ़िया बनाकर अपने जैसा बॉलर बनाएंगे। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसकों और अपने मित्रों से जुड़ते नजर आते हैं। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, ऐसे में उन्होंने 'हेलो एप' के लाइव चैट में यह बात कही है।

भारत का बॉलिंग कोच बनना चाहूंगा

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) द्वारा इस लाइव चैट के दौरान उन्होंने कैरियर, दूसरे क्रिकेटर और कई मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही इच्छा जताई कि वह आगे क्या करने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिले तो भारत के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाना चाहूंगा, क्योंकि उस वक्त भारत में बेहतरीन गेंदबाज हैं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शामी जैसे एक से बढ़कर एक गेंदबाज हैं। मैं कोच बनकर इन गेंदबाजों को अपनी तरह गेंदबाज़ बनाने की कोशिश करूंगा।

उन्होंने भारतीय टीम के कोच बनने के साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कोच बनने की भी इच्छा जताई है। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम आईपीएल की बड़ी दावेदार टीम है।

शोएब अख्तर बोले जगमोहन डालमिया का शुक्रगुजार रहूंगा

इस बातचीत में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आईसीसी के प्रमुख रह चुके जगमोहन डालमिया के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा कि अगर वह उनकी मदद नहीं करते तो उनका कैरियर खत्म हो सकता था। आपको बता दें कि 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने पीसीबी को कहा था कि शोएब अख्तर का गेंदबाजी एक्शन सही नहीं है, लेकिन पूर्व बीसीसीआई प्रमुख डालमिया आईसीसी के अध्यक्ष थे, उन्होंने उस समय शोएब अख्तर का बचाव किया था।

मेरी बायोपिक में सलमान भूमिका निभाए

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से जब सवाल किया गया है कि आप की बायोपिक में आपका रोल कौन निभा सकता है, तो उन्होंने कहा कि अगर कभी मेरी बायोपिक बने तो मैं चाहता हूं कि उस में मुख्य रोल में सलमान खान हो।

उन्होंने सलमान खान को लेकर खुलासा किया कि गैंगस्टर फिल्म जब आने वाली थी, तो सलमान खान ने उनसे कहा था कि वह शाइनी आहूजा के किरदार के लिए परफेक्ट है। क्योंकि वह गैंगस्टर की तरह दिखते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com