भारत को झटका, हाथ में फ्रेक्चर से टेस्ट सीरीज से बाहर हुए शमी

भारतीय क्रिकेट टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में एक बड़ा झटका लगा है जो हाथ में फ्रेक्चर के कारण टेस्ट सीरीज के शेष तीन मैचों से बाहर हो गए हैं।
हाथ में फ्रेक्चर से टेस्ट सीरीज से बाहर हुए शमी
हाथ में फ्रेक्चर से टेस्ट सीरीज से बाहर हुए शमीSocial Media

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट में 36 रन के अपने न्यूनतम स्कोर पर ढेर होकर शर्मनाक पराजय झेल चुकी भारतीय क्रिकेट टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में एक और झटका लगा है जो हाथ में फ्रेक्चर के कारण टेस्ट सीरीज के शेष तीन मैचों से बाहर हो गए हैं।

यह हालांकि अभी तय नहीं है कि शमी स्वदेश कब लौटेंगे लेकिन संभावना है कि वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ स्वदेश लौट सकते हैं जो रविवार को एडिलेड में देखे गए थे। विराट अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए जल्द ही स्वदेश लौटने वाले हैं।

शमी को भारत की दूसरी पारी में तीसरे दिन शनिवार को भारतीय पारी के पतन के आखिर में दाएं बाजू में पैट कमिंस की बाउंसर से चोट लग गयी थी जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा और भारतीय पारी 36 रन पर समाप्त हो गयी। हाथ पर गेंद लगने के बाद भारतीय चिकित्सा स्टाफ ने उनकी चोट को परखा। शमी ने दर्द का स्प्रे लगाने के बाद अपनी पारी को फिर से शुरू करने की कोशिश भी की लेकिन वह बल्ले के साथ बाजू को भी नहीं उठा सके जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए।

शमी का शेष टेस्ट सीरीज में खेलना इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि वह दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करने भी नहीं आये और उन्हें मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के हाथ मिलाने के दौरान भी नहीं देखा गया। उन्हें हालांकि बाद में एडिलेड में हाथ पर पट्टी बांधे हुए देखा गया। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान विराट ने कहा था कि शमी दर्द में हैं और अपनी गेंदबाजी वाली बाजू को मुश्किल से उठा पा रहे हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com