विकेट गंवाने के बावजूद हम आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे : श्रेयस अय्यर
विकेट गंवाने के बावजूद हम आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे : श्रेयस अय्यरSocial Media

विकेट गंवाने के बावजूद हम आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे : श्रेयस अय्यर

भारत द्विपक्षीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में नतीजों की परवाह किए बिना अक्टूबर - नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी कर रहा है।

कटक। भारत द्विपक्षीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में नतीजों की परवाह किए बिना अक्टूबर - नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी कर रहा है। श्रेयस ने कहा, हमारा मुख्य उद्देश्य विश्व कप है, इसलिए हम उसके मद्देनजर अपनी योजना बना रहे हैं। हम किसी और चीज के बारे में सोचे बिना खुले मन से मैदान पर उतर रहे हैं। इन मैचों में हम अतीत की उन सभी कमजोरियों पर काम कर सकते हैं। टीम मीटिंग में भी हम यही बात करते हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, हमें बनाई गई योजनाओं पर अमल करना है। असफल होने पर भी हम सीखेंगे और बतौर खिलाड़ी के साथ-साथ बतौर टीम भी विकसित होंगे। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने तक यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इनमें से एक योजना यह है कि लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेलना जारी रखेंगे। इसका उदाहरण हमें पहले मैच में देखने को मिला जहां सभी बल्लेबाजों ने अपने हाथ खोले और टीम को 211 के स्कोर तक पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने बताया कि भारतीय टीम आक्रामक रुख अपनाना जारी रखेगी। श्रेयस ने कहा, हमने यह प्लान बनाया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम (आक्रामक खेल) जारी रखेगें। भले ही विकेट गिरते रहे, यह हमारी योजना है और भविष्य में भी हम इसी विचारधारा के साथ जाएंगे। हमें खुद पर पूरा भरोसा है। हालांकि रविवार को कटक की एक मुश्किल पिच पर भारतीय बल्लेबाज अधिक प्रयास करने के बाद भी खुलकर नहीं खेल पाए। अंतत: छह विकेट के नुकसान पर उन्होंने 148 रन बनाए जो जीत दिलाने लायक स्कोर नहीं था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com