श्रेयस अय्यर का विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था : कुलदीप
श्रेयस अय्यर का विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था : कुलदीपSocial Media

श्रेयस अय्यर का विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था : कुलदीप

कुलदीप ने कहा, ''ऐसे पिच पर आपको रुककर और सोचकर गेंदबाजी करनी होगी। श्रेयस अय्यर का विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था।"

मुम्बई। कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में चार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव ने मैच के बाद कहा कि जब गेंद मिडविकेट पर खड़ी हुई तो मुझे लगा कि मैं गेंद तक पहुंच सकता हूं और एक बार जब गेंद हाथ में आ गई तो उसको छोड़ा नहीं जा सकता।

कुलदीप ने कहा, ''इस पिच पर आपको रुककर और सोचकर गेंदबाजी करनी होगी। श्रेयस अय्यर का विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। मैं ज्यादा कुछ ट्राई नहीं कर रहा हूं, बस अपना लय बरकरार रखना चाहता हूं। मैं अधिक सोच भी नहीं रहा और एक लेंथ पर फोकस कर गेंदबाजी कर रहा हूं और सबसे अच्छी बात मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं। विकेट के पीछे से कप्तान ऋषभ का समर्थन और गाइडेंस भी मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है।''

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ''टॉस की बात नहीं है, हमने अच्छी बल्लेबाजी की। हमारी शुरुआत अच्छी रही, अंत में अक्षर और शार्दुल ने पारी को 200 के पार पहुंचाया। 200 से ऊपर का स्कोर कभी भी आसान नहीं होता। कुलदीप पिछले एक साल से वापसी की बहुत मेहनत कर रहे हैं। एक कप्तान और टीम प्रबंधन के रूप में हम उनका बस समर्थन कर रहे हैं। सरफराज का विकेट हम बचाकर रखना चाहते थे ताकि अगर कुछ गुच्छों में विकेट गिरे तो वह अंत में आकर विकेट भी संभालें और रन भी बनाए।''

दिल्ली की पारी में 61 रन बनाने वाले ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा, ''यहां पर एक तरफ बाउंड्री बहुत लंबी थी, तो हिट मारना उतना आसान नहीं था। पृथ्वी शॉ दूसरे छोर से शानदार थे और उन्होंने मेरे लिए बल्लेबाजी को और आसान बना दिया। मैं नई टीम में पूरा लुफ्त उठा रहा हूं और रिकी पोंटिंग के साथ वक्त गुजारना और भी बेहतर हैं। वह अपने टीम को बच्चे की तरह मानते हैं और खुद एक पिता की तरह हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com