अंपायरिंग में सुधार के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू करेंगे साइमन टॉफल
अंपायरिंग में सुधार के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू करेंगे साइमन टॉफलSocial Media

अंपायरिंग में सुधार के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू करेंगे साइमन टॉफल

अपने समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में शुमार साइमन टॉफल ने अंपायरिंग में सुधार के लिए एक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की घोषणा की है।

लंदन। अपने समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में शुमार साइमन टॉफल ने अंपायरिंग में सुधार के लिए एक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। तीन लेवल का यह कोर्स मंगलवार से शुरू हो जाएगा। यह कोर्स शौकिया और प्रोफेशनल दोनों लोगों के लिए होगा। जो अंपायर बनना चाहते हैं और जो अंपायर बन चुके हैं, लेकिन अपने स्किल में सुधार करना चाहते हैं, वे इस कोर्स को कर सकते हैं। टॉफल ने इस कोर्स का पाठ्यक्रम सामग्री को खुद तैयार किया है और आईसीसी क्रिकेट एकेडमी, दुबई से इसे मान्यता भी प्राप्त है। टॉफल ने कहा कि इस कोर्स में क्रिकेट के पारंपरिक नियमों की जगह व्यवहारिक रूप से अंपायरिंग करने के तरीकों को सिखाया जाएगा।

क्रिकइंफो से बात करते हुए टॉफल ने कहा, ''हमारे पास तीन कोर्स है। पहला कोर्स काफी बेसिक है, जो स्कूल अध्यापकों, माताओं और पिताओं के लिए है, जिनके बच्चे क्रिकट खेलते हैं। इसमें उन्हें अंपायरों की भूमिका, मैच के दिन पर क्या करना है आदि सिखाया जाएगा। अंपायरिंग के पारंपरिक कोर्स में आपको क्रिकेट के नियम पढ़ाए जाते हैं, लेकिन इस कोर्स में आपको मैदान पर व्यवहारिक होना सिखाया जाएगा। हमारा यह कोर्स मुख्यत: वीडियो आधारित होगा, जिसमें लोग देख और सुनकर अंपायरिंग के विभिन्न पहलुओं को समझ सकेंगे।''

इस कोर्स को पूरा करने के लिए महज कुछ घंटे लगेंगे। टॉफल ने कहा, ''इस कोर्स में आपको बताया जाएगा कि आप मैदान पर कैसा बर्ताव करें, कोई विवादास्पद घड़ी आती है तो कैसे स्थिति को संभाले, मैदान पर बनने वाले दबाव से कैसे निपटे और अपील पर बिना दबाव में आए किस तरह की प्रतिक्रिया दें।''

लेवल-1 का कोर्स उन अंपायरों के लिए होगा जो अंपायरिंग को अपना करियर बनाना चाहते हैं, जबकि लेवल-2 का कोर्स पहले से अंपायर बन चुके लोगों का स्किल सुधारने के लिए होगा। इस कोर्स में कई तरह की तकनीकी बातें भी होंगी। यह अपने तरह का ऐसा पहला वैश्विक अंपायरिंग कोर्स होगा, जिसे आईसीसी से भी मान्यता मिली है।

टॉफल ने कहा कि इस कोर्स को करा के आईसीसी भी अपने बोर्ड सदस्यों के अंपायरिंग स्थिति को सुधार सकता है। हालांकि यह किसी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिए आपको अंपायर होने की मान्यता नहीं देता है। उसके लिए आपको संबंधित बोर्ड से मान्यता लेनी होगी। इस कोर्स और सर्टिफिकेट का मतलब है कि आप किसी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अंपायरिंग करने के लिए तैयार हैं, तैनात करना या ना करना संबंधित बोर्ड का काम होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com