सिंधू सेमीफाइनल में, पदक जीतने से अब एक जीत दूर
सिंधू सेमीफाइनल में, पदक जीतने से अब एक जीत दूरSocial Media

Tokyo Olympics : सिंधु सेमीफाइनल में, पदक जीतने से अब एक जीत दूर

पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को शुक्रवार को लगातार गेमों में 21-13, 22-20 से हराकर लगातार दूसरी बार टोक्यो ओलम्पिक के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

टोक्यो। गत रजत विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू (P. V. Sindhu) ने जापान की अकाने यामागुची को शुक्रवार को लगातार गेमों में 21-13, 22-20 से हराकर लगातार दूसरी बार टोक्यो ओलम्पिक के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और वह अपना पदक बरकरार रखने से मात्र एक जीत दूर रह गयी हैं।

पिछले रियो ओलम्पिक में रजत जीतने वाली छठी सीड पीवी सिंधु (P. V. Sindhu) ने चौथी सीड अकाने से पहला गेम आसानी से 21-13 से जीत लिया और दूसरे गेम में 12-6 की मजबूत बढ़त बना ली लेकिन जापानी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 16-16 से बराबरी हासिल की और फिर 18-16 से आगे हो गयीं। पीवी सिंधु(P. V. Sindhu) ने भी जोर लगाया और 18 -18 से बराबरी कर ली। अकाने ने अब दो अंक लेकर 20-18 की बढ़त बनायी और इस गेम में गेम अंक पर पहुंच गयीं।

पीवी सिंधु(P. V. Sindhu) ने ऐसे समय में धैर्य दिखाया और आक्रामक रुख अपनाते हुए दो स्मैश लगाकर 20-20 से बराबरी हासिल कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने फिर बढ़त बनायी और मैच अंक पर पहुँच गयीं। अकाने का एक रिटर्न नेट में उलझते ही भारतीय खिलाड़ी ने मुकाबला जीत लिया और जीत का इजहार हुंकार लगाकर किया। पीवी सिंधु(P. V. Sindhu) अब लगातार दूसरे ओलम्पिक में पदक जीतने वाला दूसरा भारतीय खिलाड़ी बनने से मात्र एक जीत दूर रह गयी हैं।

शिवराज ने पीवी सिंधु को दी जीत की बधाई :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में बैडमिंटन मुकाबले में जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु को जीत की बधाई दी है। श्री चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए कहा 'टोक्यो 2020 में बैडमिंटन मुकाबले में जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाली, भारत का गौरव पीवी सिंधु को हार्दिक बधाई। बेटियां हमारे देश की शान और अभिमान हैं। जो वह ठान लें उसे हर हाल में पूरा कर सकती हैं। सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मेरी शुभकामनाएं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com