भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज की तारीखों में कुछ बदलाव संभव

कोविड महामारी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वेस्टइंडीज के खिलाफ फऱवरी में होने वाली घरेलू सीरीज में कुछ बदलाव कर सकता है।
भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज की तारीखों में कुछ बदलाव संभव
भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज की तारीखों में कुछ बदलाव संभवSocial Media

मुंबई। कोविड महामारी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वेस्टइंडीज के खिलाफ फऱवरी में होने वाली घरेलू सीरीज में कुछ बदलाव कर सकता है। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक़ तीन वनडे और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय अलग-अलग छह शहरों में खेले जाने थे। बीसीसीआई की टूर एंड फिक्सचर कमेटी की हुई बैठक में कऱीब-कऱीब इस बात पर सहमति बन गई है कि दो ही जगह सारे मुक़ाबले खेले जाएंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद में होगी जबकि टी20 सीरीज की मेजबानी कोलकाता को दी जा सकती है। साथ ही साथ बीसीसीआई ने ये भी फ़ैसला किया है कि मैचों की तारीखों में थोड़ा फेरबदल भी किया जाएगा ताकि मैच का टकराव दो दिवसीय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी से न हो।

आईपीएल नीलामी बेंगलुरु में 12 और 13 फऱवरी को प्रस्तावित है, जबकि तीसरा और आखिरी वनडे भी 12 फऱवरी को खेला जाना है। हालांकि इस पर आखिरी फ़ैसला क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ बातचीत के बाद ही लिया जाएगा। देश में इस समय कोविड महामारी की तीसरी लहर जारी है और दिन ब दिन इसकी रफ़्तार बढ़ती जा रही है। जिसके बाद बीसीसीआई कोशिश में है कि सीरीज सीमित स्थानों पर बायो बबल के अंतर्गत कराई जाए।

पहले के कार्यक्रम के मुताबिक़ अहमदाबाद में 6 फऱवरी से वनडे लेग का आग़ाज होना था। इसके बाद 9 फऱवरी को जयपुर में दूसरा वनडे और 12 फऱवरी को कोलकाता में तीसरा और आखिरी वनडे प्रस्तावित था। जबकि तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच 15 फऱवरी को कटक, 18 फऱवरी को दूसरा मुक़ाबला विशाखापट्टनम और तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय 20 फऱवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाना था।

वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका को भी भारत का दौरा करना है जहां टेस्ट और तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज भी खेली जानी है। जानकारी के मुताबिक़ टेस्ट मैच पहले की ही तरह बेंगलुरु और मोहाली में खेले जाएंगे जबकि टी20 सीरीज के सभी मैच एक ही स्थान धर्मशाला में आयोजित होंगे। आईपीएल नीलामी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है यानि 12-13 फऱवरी को ये बेंगलुरु में ही आयोजित की जाएगी और इसके लिए सभी दस फ़्रेंचाइजी को उसी हिसाब से प्लान करने को कहा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com