BCCI की पहली बैठक के बाद गांगुली ने की विराट और रोहित से मुलाकात

कल शाम हुई बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से मुलाकात की।
BCCI की पहली बैठक के बाद गांगुली ने की विराट और रोहित से मुलाकात
BCCI की पहली बैठक के बाद गांगुली ने की विराट और रोहित से मुलाकातSocial Media

राज एक्सप्रेस। कल शाम हुई बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को आगे ले जाने जैसे कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। कल 24 अक्टूबर को ही बांग्लादेश के भारत दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया था। भारतीय टीम के चयन के बाद अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और बांग्लादेश सीरीज में T20 की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा से रूबरू हुए।

बीसीसीआई की ओर से खबर मिली है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष और सचिव जय शाह कप्तान और उपकप्तान से मिलना चाहते थे और टीम की योजनाओं को लेकर कुछ बातचीत करना चाहते थे, बीसीसीआई ने मुलाकात की तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे, सौरव गांगुली कोलकाता टेस्ट के दौरान ही रवि शास्त्री से मुलाकात करेंगे।

आपको बता दें इस बैठक में महेंद्र सिंह धोनी के चयन को लेकर भी बातचीत हुई लेकिन फिलहाल किसी ने भी इस मुद्दे पर बात करने से इंकार कर दिया है।

फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि बैठक में किन-किन मुद्दों पर बात हुई है साथ ही साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले विराट कोहली ने जो 5 मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी थी उन पर भी चर्चा हुई है या नहीं इस पर भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा इस बार बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैचों की कमान संभालेंगे। विराट कोहली जो टीम के रेगुलर कप्तान है, उन्हें अभी इस T20 सीरीज से आराम दिया गया है वे टेस्ट सीरीज टीम में शामिल होंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co