IPL के नुकसान पर बोले बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली
IPL के नुकसान पर बोले बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुलीSocial Media

IPL के नुकसान पर बोले सौरव गांगुली, खिलाड़ियों पर भी पड़ सकता है असर

सौरव गांगुली का मानना है कि वैश्विक महामारी के चलते खेल जगत को हो रहे नुकसान की वजह से भारतीय क्रिकेटरों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

राज एक्सप्रेस। देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग (IPL) पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते खेल जगत को हो रहे नुकसान की वजह से भारतीय क्रिकेटरों को नुकसान झेलना पड़ सकता है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा ऐसे संकेत मिले हैं कि अगर आईपीएल कैंसिल होता है तो खिलाड़ियों पर भी इसका असर पड़ सकता है। इससे पहले भी कई क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती कर चुके हैं।

सौरव गांगुली ने कहा होगा इतना बड़ा नुकसान

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मीडिया से बातचीत के दौरान आईपीएल से होने वाले नुकसान पर बात की उन्होंने कहा कि हमें अपनी वित्तीय स्थिति की जांच करनी होगी देखना होगा कि हमारे पास कितना पैसा है और इसके बाद हम आगे फैसला करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी नहीं करने से बोर्ड को करीब 4000 करोड़ का नुकसान होगा। यह नुकसान काफी बड़ा है, यदि आईपीएल होता है तो हमें वेतन में कटौती के बारे में नहीं सोचना होगा। हम हर पहलू पर मैनेज करेंगे।

मैच कराने में होता है कितना खर्चा इस पर भी बोले गांगुली

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मैच करवाने पर खर्च होने के मामले पर कहा कि सभी को नहीं पता होता कि एक मैच कराने में कितना खर्चा होता है। इसमें कई खर्चे शामिल हैं, लोग सोच भी नहीं सकते कि खेल को चलाने के लिए कितने पैसे की जरूरत होती है।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बारे में सौरव गांगुली ने यह स्पष्ट किया कि वित्तीय संकट को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलना चाहता है।

ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट खेलने को लेकर क्या है सौरव गांगुली की राय

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से जब ऑस्ट्रेलिया के 5 टेस्ट मैच के प्रस्ताव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया में भारत 5 टेस्ट मैच खेल पाएगा, सीमित ओवर का क्रिकेट संभव हो सकता है, हमें 14 दिन क्वारांटाइन रहने के निर्देशों का पालन कर इस सीरीज के बारे में सोचना होगा।

खाली स्टेडियम में मैच कराने पर यह बोले

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने खाली स्टेडियम में मैच कराने को लेकर कहा कि इससे आकर्षण कम हो जाएगा। सौरव गांगुली के मुताबिक मैदान पर दर्शक ना हो तो निश्चित तौर पर और उत्साह कम होगा। अगर कम लोगों की मौजूदगी में भी आईपीएल के मैच हुए तो इनमें ना सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, बल्कि इस बात से भी सावधान रहना होगा कि लोग मैच के बाद घर कैसे निकलते हैं। इस मामले पर सख्ती से पेश आना होगा, यह फैसला कड़ा है और इस वक्त हालात मुश्किल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co