BCCI अध्यक्ष के रूप में गांगुली करेंगे नयी पारी की शुरूआत

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) के चुनाव आने को हैं, चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम सामने आ रहा है।
Sourav Ganguly
Sourav GangulySocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चुनाव आने को हैं और अब क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में कुछ नए बदलाव होना लाज़मी है, लेकिन इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अभी सबसे बड़ा नाम सामने आ रहा है वो है, क्रिकेट में दादागिरी कर चुके पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का जी हाँ! आपको बता दें कि फ़िलहाल सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस पद की होड़ में सबसे आगे चल रहे हैं और उनका अध्यक्ष बनना लगभग तय है। गांगुली के साथ-साथ इस पद के लिए और भी नाम शामिल थे, लेकिन मौजूदा स्थिति को देख के लगता है सबकी सहमति से अब गांगुली ही इस पद पर बैठेंगे।

फ़िलहाल बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं गांगुली:

'सौरव गांगुली' जो बंगाल टाइगर के नाम से भी जाने जाते हैं और क्रिकेट के प्रति उनके समर्पण और कार्यक्षमता को देखते हुए उनको बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था। गांगुली के लिए ये नया काम नहीं होगा, क्योंकि वे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए सभी जिम्मेदारियों से वाकिफ हैं, उन्हें बंगाल में बिना किसी विरोध के यह बड़ा पद दिया गया था। अगर गांगुली BCCI के अध्यक्ष बन जाते हैं तो उन्हें (CAB) के पद से हटना होगा,उनका कार्यकाल 2020 तक तय किया गया था।

आपको बता दें कि, सौरव गांगुली से पहले BCCI के अध्यक्ष पद की होड़ में 2 और बड़े नाम शामिल थे, जिनमे ब्रजेश पटेल और जय शाह का नाम आगे था पर आखिर में गांगुली के नाम पर सहमती बनते हुए दिखी। ब्रजेश पटेल को आईपीएल चेयरमैन का पद मिल सकता है और जय शाह को BCCI के सचिव या कोषाध्यक्ष पद मिलने की बात सामने आ रही है, साथ ही ऐसा माना जा रहा था कि, आईपीएल के चेयरमैन के लिए गांगुली का नाम सबसे आगे था लेकिन उन्होंने साफ तौर पर इसके लिए इंकार कर दिया। गांगुली का कहना था की जय शाह के BCCI अध्यक्ष न बनने पर ही वे कोई अन्य पद सँभालने की जिम्मेदारी लेंगे।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गांगुली इस पद के पक्के दावेदार हैं और उनको ये पद छोटी अवधि के लिए दिया जायेगा, जिसका समय जुलाई 2020 तक होगा और हो सकता है इस को आगे भी बढ़ा दिया जाये।

फ़िलहाल सीके खन्ना बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष का कार्यभार लिए हुए हैं। गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के नए सेक्रेटरी चुने जाएंगे जबकि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल बीसीसीआई कोषाध्यक्ष चुने जायेंगे। रविवार को हुई बैठक में इन सभी पदों के लिए सहमति बन गयी है और अब देखना ये है कि, आगे किसको कौनसा पद मिलता है और जो अटकलें लगायी जा रही हैं उनमें कितनी सचाई साबित होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com