गांगुली ने बताई IPL फैंटेसी टीम,4 देशों की सुपर सीरीज का भी प्लान

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी IPL फैंटेसी टीम की घोषणा की है और इसकी खास बात यह है कि इसमें उन्होंने देश के पूर्व कप्तान धोनी (MS Dhoni) का नाम नहीं रखा है।
Sourav Ganguly IPL Fantasy Team
Sourav Ganguly IPL Fantasy Team Social Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी फैंटेसी टीम की घोषणा की है और इसकी खास बात यह है कि, इसमें उन्होंने देश के महान पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम नहीं रखा है। कोलकाता में चल रहे इवेंट के मौके पर सौरव गांगुली ने आईपीएल (IPL Fantasy Team) फेंटेसी इलेवन की घोषणा की है। गांगुली ने इस आईपीएल फेंटेसी 11 टीम का कप्तान खुद को ही चुना है।

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इसमें विकेटकीपर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को क्यों नहीं चुना इस पर गांगुली ने साफ तौर पर यह जवाब दिया कि "इस पर मैं कोई बहस नहीं करना चाहता हूं"।

इस प्रकार है फेंटेसी आईपीएल इलेवन:

सौरव गांगुली (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल, जसप्रीत बुमराह, मार्कस स्टोयनिस, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, रविंद्र जडेजा।

गांगुली ने इस टीम में स्पिनर के रूप में केवल रविंद्र जडेजा को चुना है उन्होंने कल हुए वेस्टइंडीज और भारत के मुकाबले के बाद रविंद्र जडेजा की काफी तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था कि "रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी में धैर्य और निरंतरता आ रही है"।

4 देशों की सुपर सीरीज 2021 का है प्लान

सौरव गांगुली ने बताया कि "2021 में 4 देशों की वनडे सुपर सीरीज शुरू होगी जिसमें पहला सीजन भारत में रखा जाएगा। इस सीरीज में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टीम को और रखा जाएगा।"

पूर्व में आईसीसी (ICC) ने इस बात की पुष्टि की थी कि वे 2023 से 2031 के बीच फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत हर साल एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट रखना चाहते हैं।

इस पर भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सहमति नहीं जताई थी, हालांकि आईसीसी किसी भी देश के 3 से अधिक टीमों के टूर्नामेंट के आयोजन की अनुमति प्रदान नहीं करता।

गांगुली ने कुछ दिन पूर्व लंदन में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की थी। सुपर सीरीज को लेकर आईसीसी एग्जीक्यूटिव की अगली बैठक में चर्चा संभव है। लेकिन इस तरह की सीरीज पर विवाद भी खड़ा हो सकता है, क्योंकि 1985-86 से लेकर अब तक इस तरह की सीरीज संपन्न नहीं हुई है, इससे पहले शारजाह में 4 देशों का केवल नेशन कप हो चुका है। जिसमें भारत, पाकिस्तान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम मौजूद थी और भारत इसका विजेता भी बना था, फिर 1986 में 4 देशों की चैंपियंस ट्रॉफी भी हुई थी, जिसमें भारत, पाक, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने हिस्सेदारी ली थी, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी।

अब देखना यह है कि इस तरह का आयोजन 2021 में संपन्न हो पाते हैं या नहीं, फिलहाल तो सौरव गांगुली ने इस सीरीज के होने के संकेत दिए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co