सौरव गांगुली इंग्लैंड में 4 देशों की सीरीज पर करेंगे चर्चा

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली इंग्लैंड यात्रा पर हैं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, वह वहां 4 देशों की क्रिकेट सीरीज पर बात करने वाले हैंं।
सौरव गांगुली इंग्लैंड में 4 देशों की सीरीज पर करेंगे चर्चा
सौरव गांगुली इंग्लैंड में 4 देशों की सीरीज पर करेंगे चर्चाSocial Media

राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की इंग्लैंड यात्रा शुरू हो गई है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वहां पर 4 देशों की क्रिकेट सीरीज पर बात करने वाले हैं। गांगुली को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ अनौपचारिक बैठक में शामिल होना है, जहां वह (ECB) के अधिकारियों से चर्चा करेंगे, इस बैठक में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं।

आईएएनएस के सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में 4 देशों की सीरीज को लेकर चर्चा की जानी है। यह सीरीज किस तरह शुरू होगी और कैसे और कहा होगी, साथ ही यह आईसीसी (ICC) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में किस तरह शामिल होगी। गांगुली इन सभी बातों पर वहां चर्चा करेंगे।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कहा गया है कि गांगुली बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं और वह वहां पर 4 देशों की सीरीज को लेकर बातचीत करेंगे। जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। यह पूरी चर्चा इसी बात पर निर्भर करेगी कि किस तरह सभी अपना विचार पेश करते हैं।

सौरव गांगुली ने पूर्व में किया था ऐलान

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले ऐलान किया था कि बीसीसीआई हर साल 4 देशों की सीरीज आयोजित कराने के बारे में सोच रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के अलावा कोई एक और देश शामिल होगा। इस मसले पर बीसीसीआई, ईसीबी और सीए के अधिकारियों ने आपस में चर्चा भी की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने इसे एक सकारात्मक और नया प्रयोग बताया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com