दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 2-0 से किया क्लीन स्वीप

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी और लुथो सिपाम्ला की शानदार गेंदबाजी तथा बल्लेबाज एडन मारक्रम और डीन एलगर की बेहतरीन पारी से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 2-0 से किया क्लीन स्वीप
दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 2-0 से किया क्लीन स्वीपSocial Media

राज एक्सप्रेस। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (44 रन देकर चार विकेट) और लुथो सिपाम्ला (40 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी तथा सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम (नाबाद 36) और डीन एलगर (नाबाद 31) की बेहतरीन पारी से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया।

श्रीलंका ने दूसरी पारी में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के 128 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 103 रन की बदौलत 211 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 66 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 13.2 ओवर में 67 रन बनाकर मैच जीत लिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मारक्रम ने 53 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 36 और एलगर ने 27 गेंदों में पांच चौकों के सहारे नाबाद 31 रन बनाए। एलगर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 45 रन से हराया था।

इससे पहले श्रीलंका ने तीसरे दिन चार विकेट पर 150 रन से आगे खेलना शुरु किया। लेकिन करुणारत्ने को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। करुणारत्ने ने हालांकि एक छोर से टीम की पारी को संभाले रखा और उसे पारी से हार की शर्मिंदगी झेलने से बचाया।

एक तरफ जहां करुणारत्ने ने श्रीलंकाई पारी को संभालने की कोशिश की वहीं एनगिदी और सिपाम्ला ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका की पारी को ध्वस्त किया और उसे बड़ी बढ़त लेने से रोकने में सफल रहे।

श्रीलंका की पारी में करुणारत्ने के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशान डिकवेला ने 68 गेंदों में छह चौकों की मदद से 36 रन, लाहिरू तिरिमाने ने 57 गेंदों में सात चौकों की मदद से 31 रन और वङ्क्षनदू हसारंगा ने 32 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनगिदी ने 15 ओवर में 44 रन देकर चार विकेट, सिपाम्ला ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट, एनरिच नॉत्र्जे ने 19 ओवर में 64 रन देकर दो विकेट और वियान मल्डर ने 13 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co