दक्षिण अफ्रीकी टीम का अभ्यास शुरू, 44 खिलाड़ी होंगे शामिल

खिलाड़ियों को कोरोना वायरस महामारी के बीच खेल मंत्रालय ने अभ्यास करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद अफ्रीकी टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम का अभ्यास शुरू, 44 खिलाड़ी होंगे शामिल
दक्षिण अफ्रीकी टीम का अभ्यास शुरू, 44 खिलाड़ी होंगे शामिलSocial Media

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के इस दौर में पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट का अभ्यास दक्षिण अफ्रीका में बंद चल रहा था। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को कोरोना वायरस महामारी के बीच खेल मंत्रालय ने अभ्यास करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका में 15 मार्च से खेल गतिविधि बंद हैं, आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका टीम, भारत दौरे पर आयी थी, लेकिन महामारी के बीच दक्षिण अफ्रीकी दौरे को रद्द कर दिया गया और टीम वापस लौट गई थी।

दक्षिण अफ्रीका में भी काफी फैला कोरोना

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दक्षिण अफ्रीका में काफी मामले सामने आए हैं, अब तक करीब 138000 मामले सामने आ चुके हैं और 2400 से ज्यादा जान जा चुकी हैं।

अभ्यास सत्र में 44 खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार अभ्यास के दौरान खिलाड़ी छोटे-छोटे समूह बनाकर अभ्यास करेंगे और उनकी करीबी फ्रेंचाइजी टीम के कोच उनके साथ शामिल होंगे। अभ्यास के दौरान क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की कोरोना वायरस संचालन समिति द्वारा बनाए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया यह बयान

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शुएैब मांजरा ने बयान दिया और कहा कि राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान ने हमारे प्रोटोकॉल को मंजूरी दे दी है। हम खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की नियमित जांच करेंगे और सफाई का पूरा ख्याल रखा जाएगा। हर जगह पर Covid-19 अनुपालन मैनेजर होगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं।

आपको बता दें इस अभ्यास सत्र में दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान क्विंटन डिकॉक सहित 44 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com