पांच टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा दक्षिण अफ्रीका
पांच टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा दक्षिण अफ्रीकाSocial Media

पांच टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा दक्षिण अफ्रीका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज की शुरुआत दिल्ली में होगी।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज की शुरुआत दिल्ली में होगी। बाकी चार मैच कटक, विशाखापटनम, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। 19 जून को अंतिम मैच के साथ इस सीरीज की समाप्ति होगी।

29 मई को खेले जाने वाले आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले के 10 दिन बाद इस सीरीज का आगाज होगा। यह पांच मैच नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले पुरुष टी20 विश्व कप के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होंगे। दक्षिण अफ्रीका ने मार्च 2020 में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। हालांकि बारिश के कारण पहले मैच के रद्द होने के बाद, कोरोना महामारी के चलते इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया था।

इन दोनों टीमों ने आखिरी बार सितंबर 2019 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली थी। पिछले साल भारत ने तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच जीतने के बावजूद भारत को दोनों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

चोटिल दीपक चाहर के अलावा भारतीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम के सभी सदस्य आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही क्विंटन डिकॉक, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, रैसी वान डेर डुसेन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोत्र्जे के रूप में कई दक्षिण अफ्रीकी सुपरस्टार भी आईपीएल खेल रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का कार्यक्रम :

9 जून - पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय, दिल्ली

12 जून - दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय, कटक

14 जून - तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय, विशाखापटनम

17 जून - चौथा टी20 अंतर्राष्ट्रीय, राजकोट

19 जून - पांचवां टी20 अंतर्राष्ट्रीय, बेंगलुरु

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com