भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषितSocial Media

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित

भारत के खिलाफ जून में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा कर दी गई हैं।

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 चैलेंज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उन्हें भारत के खिलाफ जून में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछले साल टी20 विश्व कप से नहीं खेले एनरिक नोत्र्जे की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आईपीएल में अपनी फिटनेस को दोबारा पा लिया है। दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ता विक्टर पिटसांग ने कहा, यह वह प्रोटियाज टीम है जिसे हमने लंबे समय से नहीं देखा है।

आईपीएल में खेलने से खिलाड़ियों को ऊर्जा मिली है और अब वह इसका इस्तेमाल आगामी सीरीज में कर सकते हैं और उन परिस्थतियों का फायदा उठा सकते हैं जहां वह पहले से मौजूद हैं। नोत्र्जे भी अब टीम में वापस आ चुके हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता पैनल और मैं टीम को मैदान पर उतरता देखने के लिए उत्साहित हैं। टीम के कोच मार्क बाउचर होंगे, जिनका कार्यकाल 2023 तक है। पर्नेल ने भी 2017 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम में वापसी की है। केशव महाराज और टी20 रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज तबरेज शम्सी के अलावा टीम में आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी जैसे क्विंटन डिकॉक, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, रैसी वान डेर डुसेन और मार्को यानसन भी शामिल हैं। पांच मैचों की टी20 श्रृंखला नौ जून को नई दिल्ली में शुरू होगी। इसके बाद कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून), राजकोट (17 जून) और बेंगलुरू (19 जून) में मैच खेले जाएंगे।

फाफ डुप्लेसी और डेवाल्ड ब्रेविस को नहीं मिली जगह :

आईपीएल खेल रहे दो ही दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी और डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में जगह नहीं मिली है। डुप्लेसी पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह सफेद गेंद क्रिकेट के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि उन्हें चुना नहीं गया है। वह अभी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं और यहां रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर हैं। ब्रेविस ने अंडर 19 विश्व कप में प्रसिद्धि पाई थी और उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने आईपीएल में छह मैच खेले और पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 गेंद में 49 रनों की प्रभावित करने वाली पारी खेली, लेकिन उन्हें हरी जर्सी के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम : अफ्रीकी टेस्ट टीम में बवूमा, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी , एनरिक नोत्र्जे वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रैसी वान डेर डुसेन और मार्को यानसन होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com