दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट खिलाड़ियों का बंगलादेश टेस्ट सीरीज के बजाय आईपीएल खेलने का मन

दक्षिण अफ्रीका के बंगलादेश के खिलाफ 18 मार्च से शुरू हो रही दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए कमजोर टीम उतारने की संभावना है।
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट खिलाड़ियों का बंगलादेश टेस्ट सीरीज के बजाय आईपीएल खेलने का मन
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट खिलाड़ियों का बंगलादेश टेस्ट सीरीज के बजाय आईपीएल खेलने का मनSocial Media

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के बंगलादेश के खिलाफ 18 मार्च से शुरू हो रही दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए कमजोर टीम उतारने की संभावना है, क्योंकि उनके सभी पहली पसंद के टेस्ट खिलाड़ी आईपीएल में जाने का विकल्प चुन रहे हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बंगलादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के बजाय आईपीएल को तवज्जो देने का खिलाड़ियों का फैसला सर्वसम्मत है। दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने इसे टेस्ट वफादारी का लिटमस टेस्ट करार दिया था। दरअसल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने पिछले दिनों अपने खिलाड़ियों को आईपीएल और बंगलादेश के खिलाफ उनकी टेस्ट प्रतिबद्धताओं में से किसी एक को चुनने की अनुमति दी थी।

समझा जाता है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच एक समझौता हुआ, जिसके मुताबिक सीएसए ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भाग लेने के लिए एनओसी दी है और एक ही समय में बंगलादेश सीरीज के मैच नहीं रखे हैं।

दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड के एक सूत्र ने क्रिकइंफो को बताया, ''बीसीसीआई के साथ मूल समझौता यह था कि हम अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए रिलीज करेंगे, लेकिन आईपीएल विंडो बड़ी हो गई है और हमारा समझौता वही है।"

इसका मतलब है कि दक्षिण अफ्रीका बंगलादेश के खिलाफ अपने पूरे फ्रंट-लाइन तेज गेंदबाजी आक्रमण के बिना उतरेगा। कैगिसो रबादा और लुंगी एनगिदी को क्रमश: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन, जो पिछले साल के अंत में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की घरेलू श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co