क्रिकेट के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स के हेलमेट ना पहनने की खास वजह

क्रिकेट के महान खिलाड़ी जाने-माने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने अपने हेलमेट ना पहनने की कहानी को साझा किया है।
क्रिकेट के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स के हेलमेट ना पहनने की खास वजह
क्रिकेट के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स के हेलमेट ना पहनने की खास वजहSocial Media

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट के महान खिलाड़ी जाने-माने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने अपने हेलमेट ना पहनने की कहानी को साझा किया है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स अपने समय में बिना हेलमेट के तेज गेंदबाजी को आसानी से खेलकर जमकर रन बनाते थे। रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन से बातचीत के दौरान बताया कि, वह बिना हेलमेट पहने सहज महसूस करते थे और उन्हें जोखिम नहीं लगता था।

खेल के प्रति जुनून ने पैदा की ऐसी स्थिति

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने बताया कि, खेल के प्रति जुनून इतना था कि मैं जिस खेल को प्यार करता हूं, उसे खेलते हुए मर भी जाऊं तो कोई दुःख नहीं, रिचर्ड्स ने कहा कि दूसरे खेलों में उन खिलाड़ियों से प्रेरणा मिलती थी, जो अपनी जान जोखिम में डालकर कुछ भी गुजर कर गुजरते थे।

मैं दूसरे खेलों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों को देखता था, जो किसी भी हद तक खेल का सम्मान करते थे, उदाहरण के तौर पर मैं फॉर्मूला वन रेसर को कार चलाते देखता था, इससे ज्यादा खतरनाक तो कुछ नहीं हो सकता।

एक डेंटिस्ट ने दी थी माउथगार्ड लगाने की सलाह

वेस्टइंडीज के महान दिग्गज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने बताया कि उन्हें एक डेंटिस्ट विशेषज्ञ ने माउथगार्ड लगाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि मेरे डेंटिस्ट ने मुझे माउथपीस दिया था। जो मैंने कुछ बार इस्तेमाल किया, लेकिन मैं च्युइंग गम नहीं खा पाता था, जिसके चलते मैंने इसे लगाना बंद कर दिया था।

बता दें कि सर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) को क्रिकेट में बड़ा ही विख्यात खिलाड़ी माना जाता है, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसके बाद उन्होंने 1991 में संन्यास ले लिया था। उन्होंने क्रिकेट जगत में उपयोग किए जाने वाले अत्याधुनिक उपकरणों को ना पहनते हुए, उस जमाने में धार-दार तेज गेंदबाजी का सामना बड़ी आसानी कर अपनी बल्लेबाज़ी की अलग परिभाषा प्रस्तुत की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com