
कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lanka) ने कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मंगलवार को होने वाले पहले टी20 के लिए मजबूत टीम की घोषणा की है। अनुभवी ऑल-राउंडर दसुन शनाका इस सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके वानिंदु हसरंगा, दुशमंत चमीरा, महीश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने और भनुका राजपक्षा टीम में वापसी कर रहे हैं। पथुम निसंका-कुसल मेंडिस की जोड़ी को टीम में जगह दी गयी है, जबकि मतीशा पथिराना को अभी अपने डेब्यू के लिये थोड़ा और इंतजार करना होगा।
इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुई टी20 सीरीज में श्रीलंका (Sri Lanka) को 4-1 की करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनसे उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अपने घर में बेहतर प्रदर्शन करेंगे ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सोमवार को ही आरोन फिंच की कप्तानी में टीम की घोषणा कर दी थी। टीम के शीर्ष स्पिनर एडम जैम्पा और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को पहले मैच से बाहर रखा गया है।
श्रीलंकाई टीम : पथुम निसंका, दनुपथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, चरित असलंका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (सी), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंत चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड इस टीम में होंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।