Test Cricket : श्रीलंका ने आयरलैंड को रौंदा
Test Cricket : श्रीलंका ने आयरलैंड को रौंदाSocial Media

Test Cricket : श्रीलंका ने आयरलैंड को रौंदा

श्रीलंका ने प्रभात जयसूर्या (10 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पहले टेस्ट में मंगलवार को आयरलैंड को पारी और 280 रन से रौंद दिया।

गाले। श्रीलंका ने प्रभात जयसूर्या (10 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पहले टेस्ट में मंगलवार को आयरलैंड को पारी और 280 रन से रौंद दिया। मेजबान टीम ने चमिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल और सदीरा समरविक्रमा के शतकों की मदद से पहली पारी में 591 रन बनाए थे। श्रीलंका में अपना पहला टेस्ट खेल रहे आयरलैंड के पास इस विशाल स्कोर का कोई जवाब नहीं था और पूरी टीम 311 रन के अंदर दो बार सिमट गई।

आयरलैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत 117/7 के स्कोर से की। लोर्कान टकर 45 रन बनाकर मेहमान टीम की पारी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन जयसूर्या ने उन्हें और मार्क एडेयर (शून्य) को तीन गेंद के अंतराल में पवेलियन लौटा दिया। रमेश मेंडिस ने एंडी मेकब्राइन का विकेट लेकर आयरलैंड की पारी 143 रन पर समाप्त की। कप्तान करुणारत्ने ने अपने स्पिनरों पर भरोसा जताते हुए आयरलैंड को फॉलोऑन के लिए बुलाया और मेहमान टीम के पांच विकेट 40 रन पर ही गिर गए। हैरी टेक्टर (95 गेंद, चार चौके, 42 रन) और कर्टिस कैंफर (73 गेंद, पांच चौके, 30 रन) ने छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की जो दूसरी पारी में आयरलैंड का सर्वश्रेष्ठ समय था।

पहली पारी में सिर्फ एक विकेट लेने वाले मेंडिस ने अपनी लय हासिल करते हुए कैंफर को आउट किया, जबकि टेक्टर के रनआउट के साथ आयरलैंड की हार और करीब आ गई। जॉर्ज डॉकरेल ने 54 गेंद पर छह चौके लगाते हुए 32 रन की पारी खेली, हालांकि मेंडिस ने उन्हें और मैकब्राइन को आउट करके अपने चार विकेट पूरे किए। एडेयर 29 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि जयसूर्या ने बेंजमिन वाइट के विकेट के साथ आयरलैंड को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया। श्रीलंका और आयरलैंड अब सीरीज के दूसरे टेस्ट में सोमवार से आमने-सामने होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co