अफगानिस्तान को जीत के लिए श्रीलंका ने दिया 242 का लक्ष्य
अफगानिस्तान को जीत के लिए श्रीलंका ने दिया 242 का लक्ष्यSocial Media

अफगानिस्तान को जीत के लिए श्रीलंका ने दिया 242 का लक्ष्य

सटीक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका को 241 पर रोक दिया।

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी विश्व कप 2023।

  • श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दिया 242 रन का लक्ष्य।

  • पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की अहम भूमिका रन बनाने में।

पुणे। सटीक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका को 241 पर रोक दिया। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम पर टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करते हुये अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते हुये श्रीलंका के बल्लेबाजों को बांधे रखने में सफलता हासिल की। मुजीब उर रहमान ने अपने दस ओवर के स्पेल में सिर्फ 38 रन खर्च किये और दो विकेट चटकाये। उनके सामने श्रीलंका के बल्लेबाज सिर्फ दो बार ही गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा सके। दूसरी ओर फजलहक फारुकी ने 34 रन देकर चार अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दिमुथ करुणारत्ने (15) काे फारूकी ने पगबाधा आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलायी हालांकि अनुभवी पथुम निसंका (46) ने कप्तान कुसल मेंडिस (39) के साथ स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। दोनो बल्लेबाजों ने 19वें ओवर की शुरूआत तक स्कोर को 84 रन पहुंचा दिया था मगर इस बीच निसंका अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई की गेंद को पंच करने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गये। बाद में मुजीब उर रहमान ने अपने दो लगातार ओवरों में कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा (36) का विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया। श्रीलंका का पांचवां विकेट 167 के स्कोर पर धनंजय डिसिल्वा (14) के रूप में गिरा जिन्हे राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद श्रीलंका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गये और श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवरों में पवेलियन लौट गयी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co