श्रीलंका ने चमीरा और हसारंगा को आईपीएल के लिए दिया एनओसी

श्रीलंका क्रिकेट ने तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा और स्पिन आल राउंडर वनिंदू हसारंगा को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईपीएल के शेष हिस्से के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने की रविवार को घोषणा की।
श्रीलंका ने चमीरा और हसारंगा को आईपीएल के लिए दिया एनओसी
श्रीलंका ने चमीरा और हसारंगा को आईपीएल के लिए दिया एनओसीSocial Media

कोलम्बो। श्रीलंका क्रिकेट ने तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा और स्पिन आल राउंडर वनिंदू हसारंगा को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईपीएल के शेष हिस्से के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने की रविवार को घोषणा की। टिम डेविड के साथ दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में चुना है क्योंकि टीम को विविध कारणों से फिन एलेन, स्कॉट कुगेल्जिन, एडम जम्पा, डेनियल सैम्स और केन रिचर्डसन की सेवायें नहीं मिल पा रही हैं।

श्रीलंका क्रिकेट ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ''एसएलसी ने तकनीकी सलाहकार समिति के साथ विचार विमर्श करने के बाद खिलाड़ियों को अनुमति प्रदान कर दी है श्रीलंका के दक्षिण अफ्रीका का दौरा समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को 15 सितम्बर से अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़ने के लिए एनओसी प्रदान कर दिया गया है। ''दोनों खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के क्वालीफायर से पहले दो अभ्यास मैच खेलने के लिए 10 अक्टूबर को वापस श्रीलंका टीम से जुड़ेंगे।

हसारंगा लेग स्पिन आलराउंडर है और वह भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे जबकि पीठ और टखने की चोट से उबरने वाले लम्बे कद के तेज गेंदबाज चमीरा ने उसी सीरीज में चार विकेट हासिल किये थे। आरसीबी आईपीएल में दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत 20 सितम्बर को केकेआर के खिलाफ मैच से अबु धाबी में शुरू करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com