श्रीलंका ने जीता एशिया कप
श्रीलंका ने जीता एशिया कपSocial Media

Asia Cup 2022 : श्रीलंका ने जीता एशिया कप, इन पांच कारणों से हारा पाकिस्तान

श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया है। तो चलिए जानते हैं वो 5 टर्निंग प्वाइंट, जिन्होंने एशिया कप श्रीलंका की झोली में डाल दिया।

राज एक्सप्रेस। एशिया कप शुरू होने से पहले कमजोर नजर आने वाली श्रीलंकन क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप पर कब्जा कर लिया है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब लग रहा था कि पाकिस्तान इस मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन श्रीलंका के खिलाड़ियों ने विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी और टीम को एशिया का चैंपियन बना दिया। तो चलिए जानते हैं फाइनल के वह 5 टर्निंग प्वाइंट, जिसने एशिया कप श्रीलंका की झोली में डाल दिया।

शादाब खान ने छोड़ा कैच :

58 रनों पर 5 विकेट गवांकर मुश्किलों से जूझ रही श्रीलंका की पारी को भानुका राजपक्षे ने 71 रनों की शानदार पारी खेलते हुए संभाला और टीम को 170 रनों तक पहुंचाया। हालांकि पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान ने भानुका राजपक्षे का कैच छोड़ दिया। उस समय भानुका राजपक्षे 45 रनों पर खेल रहे थे। अगर उस समय शादाब यह कैच पकड़ लेते तो श्रीलंका इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाता।

आसिफ अली और शादाब खान की टक्कर :

19वें ओवर में भी भानुका राजपक्षे का एक हवाई शॉट मैदान के अंदर रह गया। इस कैच को पकड़ने के लिए आसिफ अली और शादाब खान के बीच होड़ मच गई थी। दोनों खिलाड़ी कैच पकड़ने के चक्कर में टकरा गए और गेंद उनके हाथों से लगकर मैदान के बाहर चली गई। इस तरह भानुका राजपक्षे को जीवनदान तो मिला ही, श्रीलंका को 6 रन भी मिल गए।

लगातार दो विकेट :

पाकिस्तानी पारी के चौथे ओवर में श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशान ने लगातार 2 गेंदों पर 2 खिलाड़ियों को आउट कर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया। प्रमोद ने पहले कप्तान बाबर आज़म को आउट किया और उसकी अगली ही गेंद पर फखर जमान को चलता किया।

हसरंगा का करिश्माई ओवर :

एक समय पाकिस्तान का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन था। मोहम्मद रिजवान अर्थशतक बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में मैच में कुछ भी सकता था, लेकिन वानिंदु हसरंगा ने एक ही ओवर में मैच पलट दिया। 17वें ओवर में हसरंगा ने रिजवान सहित तीन खिलाड़ियों को आउट करके पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया।

रिजवान की धीमी बल्लेबाजी :

पाकिस्तान की हार के लिए मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी को भी कारण बताया जा रहा है। मोहम्मद रिजवान ने मैच में 55 रन जरूर बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 49 गेंदे खेली और जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह अपना विकेट गवां बैठे। मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘पाकिस्तान की हार के लिए रिजवान जिम्मेदार है।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com