स्टार्क की उंगली में लगी चोट, मौजूदा टी20 सीरीज से हुए बाहर
स्टार्क की उंगली में लगी चोट, मौजूदा टी20 सीरीज से हुए बाहरSocial Media

स्टार्क की उंगली में लगी चोट, मौजूदा टी20 सीरीज से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उंगलियों में लगी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

कोलम्बो। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उंगलियों में लगी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा आगामी वनडे सीरीज में भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। जाय रिचर्डसन को उनके कवर के रूप में वनडे सीरीज में शामिल किया जा रहा है। रिचर्डसन ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में 26 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान स्टार्क की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने तीन ओवर किये थे और 26 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे लेकिन मैच के बाद पता चला कि चोट के कारण वह दूसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। स्टार्क टीम के साथ ही रहेंगे और ट्रेनिंग भी करेंगे, लेकिन उनकी चोट को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम सात दिन लगेंगे। इसका साफ मतलब यह कि श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे वनडे सीरीज का पहला मैच वह नहीं खेल पाएंगे, जो पल्लेकल स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हो रहा है।

टी20 टीम में होने के बावजूद रिचर्डसन को शुरुआत में वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। वह हंबनतोता में ऑस्ट्रेलिया के चार दिवसीय मैचों में खेलने के लिए तैयार थे, जो श्रीलंका में वनडे श्रृंखला के साथ-साथ चलेंगे। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच माइकल डि वेनुटो को विश्वास है कि स्टीवन स्मिथ टी20 टीम के मध्य क्रम में अपनी जगह मजबूत करने के लिए वापस फॉर्म में जल्द ही आ जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम में स्मिथ के साथ बना रहेगा, यह विश्वास करते हुए कि वे खेल के सबसे छोटे प्रारूप में टेस्ट स्टार की वास्तविक क्षमता को अनलॉक कर सकते हैं। टी20 में लंबे समय तक खराब फॉर्म के बाद मध्य क्रम में 33 वर्षीय स्मिथ सवालों के घेरे में हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ का आखिरी टी20 अर्धशतक नवंबर 2019 में आया था।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का टी20 में 56 मैचों में 125.31 का स्ट्राइक-रेट और 25.45 का औसत है। 2020 की शुरुआत के बाद से उनका स्ट्राइक-रेट 16 पारियों में गिरकर 119.39 हो गया है और उन्होंने उस अवधि में पांच पारियों में केवल 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co