वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की तूफानी पारी, 8 विकेट से हारा भारत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने बड़ी आसानी से जीत लिया है। इस मैच को जीतने के साथ ही वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
Shimron Hetmyer and Shai Hope
Shimron Hetmyer and Shai Hope Social Media

राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने बड़ी आसानी से जीत लिया है। वेस्टइंडीज की ओर से वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और सिमरन हेटमायर के ताबड़तोड़ शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से बुरी तरह हराया है। इस मैच को जीतने के साथ ही वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है।

ताबड़तोड़ रही है वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए थे, जवाब में वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 102 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है। उनका साथ निभाया सिमरन हेटमायर ने जिन्होंने भारत के गेदबाजों को जमकर पीटा और 106 गेंदों में 139 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

भारत को 4 गेंदबाजों के साथ खेलना भारी पड़ा

भारतीय टीम ने इस मैच में कुछ नया करने के इरादे से चार विशेषज्ञ गेंदबाज और दो ऑलराउंडर खिलाए थे, लेकिन यही चीज भारतीय टीम पर भारी पड़ गई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने तो गजब के रन लुटाए। शिवम दुबे ने 7.5 ओवरों में 68 रन लुटाए, भारत को इस मैच में एक ओर विशेषज्ञ बॉलर की कमी खली।

भारत के मध्यक्रम ने संभाला बल्लेबाजी को

भारत टीम के बल्लेबाजी की बात करें तो, भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत में रोहित शर्मा और विराट कोहली और के एल राहुल के विकेट खो दिए थे, इसके बाद श्रेयस ईयर (70) और ऋषभ पंत (71) ने शानदार अर्धशतक जमाकर बल्लेबाजी क्रम को संभाला। इस मैच में ऋषभ पंत ने अच्छा खेल दिखाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद किया, लेकिन भारतीय टीम के टोटल को वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बड़ा आसान बना दिया और आसान जीत दर्ज कर ली।

आपको बता दें, अब सीरीज का अगला मैच 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है, इस मैच के बाद वेस्टइंडीज के इरादे बुलंद हो चुके हैं, अब देखना यह है कि, भारत किस तरह इस सीरीज में वापसी कर मेहमान टीम को अपनी ताकत का प्रदर्शन दिखाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com