सुमित नागल ने चार साल बाद जीता एटीपी चैलेंजर टूर खिताब
रोम। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने रोम में लगभग चार वर्षों में अपना पहला एटीपी चैलेंजर टूर खिताब जीत लिया। विश्व रैंकिंग में 347 वें स्थान के सुमित नागल ने अपने करियर का तीसरा खिताब जीतने के लिए फाइनल में नीदरलैंड के जेस्पर डी जोंग को 6-3, 6-2 से मात दी। उन्होंने अपना पहला खिताब 2017 में बेंगलुरु में जीता था, जबकि आखिरी बार उन्होंने 2019 में ब्यूनस आयर्स में विजेता की ट्रॉफी उठाई थी।
सुमित नागल को इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए क्वालिफिकेशन दौर से गुजरना पड़ा था, लेकिन उन्होंने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपने से 100 पायदान ऊपर की रैंकिंग वाले डी जोंग को मात्र एक घंटे 42 मिनट में ही मात दे दी। झज्जर के सुमित नागल यूरोप में चैलेंजर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं। जबकि सुमित नागल से पहले भारत के लिए चैलेंजर टूर खिताब सिर्फ रामकुमार रामनाथन ने अमेरिका (मियामी, 2021) में जीता है।
भारत के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन से प्रशिक्षण लेने वाले सुमित नागल 2021 के अंत में कूल्हे की चोट के कारण पांच महीने के लिए खेल से बाहर हो गए थे। काफी लंबे समय तक न खेल पाने के कारण पिछले साल अक्टूबर तक उनकी रैंक गिरकर 638 तक जा पहुंची थी। उन्होंने हालांकि इस साल नौ चैलेंजर टूर्नामेंट खेले जिसमे से चार में कम से कम दूसरे दौर प्रवेश भी किया है जिसके कारण ही वह लाइव एटीपी रैंकिंग के शीर्ष 300 में फिर से प्रवेश करने की कगार पर हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।