IPL 2020 : जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंची सनराइजर्स

आईपीएल 13वें सीजन में राजस्थान रायल्स को आठ विकेट से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंची सनराइजर्स
जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंची सनराइजर्सSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईपीएल 13वें सीजन में राजस्थान रायल्स को आठ विकेट से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे और विजय शंकर ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की नाबाद साझेदारी कर आसान जीत दिलादी। मनीष पांडेय ने दुबई में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 155 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस हार के साथ राजस्थान रायल्स के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसने 11 मैचों में चार जीत के साथ मात्र आठ अंक हैं। मनीष पांडे ने आईपीएल में अपनी 18वीं फिफ्टी लगाते हुए सबसे ज्यादा नाबाद 83 रन बनाए। विजय शंकर ने आईपीएल में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाते हुए नाबाद 52 रन बनाए। मनीष पांडे को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। राजस्थान के जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो मैच में कुछ खास नहीं कर सके। वॉर्नर 4 रन को जोफ्रा आर्चर ने पारी के पहले ओवर की चौथी बॉल पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद आर्चर ने अपने अगले ओवर में बेयरस्टो 10 को बोल्ड कर राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। इससे पहले राजस्थान रायल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 154 रन बनाए। होल्डर ने तीन विकेट लिए।

हैदराबाद के लिए सैमसन ने 36 रन बनाए :

हैदराबाद के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को कोई बड़ी साझेदारी नहीं करने दी। राजस्थान के कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। संजू सैमसन ने 26 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 36 रन बनाये। सैमसन और बेन स्टोक्स ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 56 रन की साझेदारी की जो राजस्थान की पारी में सबसे बड़ी साझेदारी रही। सैमसन ने इससे पहले रोबिन उथप्पा के साथ ओपनिंग साझेदारी में 30 रन जोड़े थे। उथप्पा 13 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाने के बाद जैसन होल्डर के नॉन स्ट्राइकर छोर पर सीधे थ्रो से रन आउट हो गए। सैमसन को होल्डर ने बोल्ड किया। सैमसन का विकेट 86 के स्कोर पर गिरा। इसी स्कोर पर स्टोक्स को खतरनाक लेग स्पिनर राशिद खान ने बोल्ड किया। स्टोक्स ने 32 गेंदों पर 30 रन में दो चौके लगाए। जोस बटलर नौ रन बनाकर विजय शंकर का शिकार बन गए। होल्डर ने राजस्थान के कप्तान स्टीवन स्मिथ को मनीष पांडेय के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने 15 गेंदों पर 19 रन में दो चौके लगाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com