T20 विश्व कप खेलने की राह पर सुरेश रैना, धोनी की वापसी पर भी बोले

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है।
T20 विश्व कप खेलने की राह पर सुरेश रैना, धोनी की वापसी पर भी बोले
T20 विश्व कप खेलने की राह पर सुरेश रैना, धोनी की वापसी पर भी बोले Social Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है। वह अभी क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं, अपने घुटने की सर्जरी के बाद से सुरेश रैना (Suresh Raina) क्रिकेट से दूर हैं। उनको अपनी वापसी की आस लगी हुई है और वह आईपीएल (IPL 2020) के 13वें संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं। T20 विश्व कप होने में अभी काफी समय है और उनका मानना है कि, अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उनकी वापसी संभव हो सकती है।

क्रिकेट में ओर दो-तीन साल बिता सकता हूं

सुरेश रैना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए साक्षात्कार में बताया कि, मैं काफी समय से क्रिकेट से दूर हूं, उन्होंने कहा कि वह आईपीएल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का एक महत्वपूर्ण जरिया मानते हैं। उन्होंने कहा अभी कुछ भी कहना बड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन मैंने हमेशा क्रिकेट का मजा लिया है, मैं कभी इस बात की परवाह नहीं करता कि मैं किस जगह खेल रहा हूं, मैंने अपना कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया। मैं आईपीएल में अच्छा करने में सक्षम रहा तो जरूर मुझे आगे मौका मिल सकता है। आईपीएल के बाद T20 वर्ल्ड कप होना है, जिसको देखते हुए यह एक बड़ा प्लेटफार्म है। अगर मेरा घुटना सही रहे और मेरा प्रदर्शन सही रहा तो, मैं क्रिकेट में और दो-तीन साल बिता सकता हूं। मैं T20 में अच्छा प्रदर्शन करता आया हूं।

अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद कायम

सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ खेलते हैं और वह अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखकर टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अब देखना यह है कि, उनका यह सपना साकार हो पाता है या नहीं। उन्होंने कहा कि, आईपीएल उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा। T20 विश्व कप 2020 की बात है तो आईपीएल एक बेहतरीन जरिया है।

महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर भी बोले सुरेश रैना

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 2019 विश्व कप के बाद से टीम से दूर हैं और वह आराम कर रहे हैं। उनके संन्यास की अटकलें आजकल जोरों पर हैं। कुछ दिन पूर्व बीसीसीआई (BCCI) ने उनका अनुबंध निरस्त कर दिया था। जिसके बाद से उनके संन्यास की अटकलें और ज्यादा बढ़ गईं, लेकिन अब सुरेश रैना ने धोनी को लेकर कहा है कि, धोनी संभवत मार्च के पहले सप्ताह में चेन्नई आ रहे हैं, उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताते देखना बेहतरीन है, यदि वह खेल छोड़ना चाहते तो बिना किसी शोर-शराबे के छोड़ सकते थे।

भारतीय क्रिकेट में धोनी के भविष्य के बारे में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि, उन्हें खेलते देखना चाहता हूं, वह बेहतरीन तरीके से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, मुझे लगता है कि, टीम को उनकी जरूरत है, लेकिन यह सब विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगा कि, उन्हें आगे किस तरह देखते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co