T20 क्रिकेट : इंग्लैंड को आठ रनों से हरा, भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर की
राज एक्सप्रेस। भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 में आठ रन से हराकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली है। अब सीरीज के विजेता का फैसला अंतिम मैच में होगा। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए (जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया है)।
वहीं, शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लेकर इंग्लिश टीम को टारगेट तक नहीं पहुंचने दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर भारतीय टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को आखिरी 2 ओवर में 33 रन बनाने थे, लेकिन टीम 24 रन ही बना सकी। शार्दुल के अलावा हार्दिक पंड्या और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए।
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली फेल रहे। विराट एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद ने जोस बटलर के हाथों स्टंप कराया। रोहित 12 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए। वहीं, राहुल 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच कराया। रशीद ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे इंटरनेशनल करियर में विराट को दो बार स्टंप कराने वाले पहले गेंदबाज हैं। इससे पहले 2018 में नॉटिंघम में राशिद और बटलर की जोड़ी ने ही विराट को स्टंप किया था।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।