टी-20 रैंकिंग : चौथे नंबर पर पहुंचे विराट, रोहित 14वें व राहुल 5वें स्थान पर

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में जीत के साथ संपन्न टी-20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी पुरुष टी-20 प्लेयर रैंकिंग में फायदा हुआ है।
टी-20 रैंकिंग : चौथे नंबर पर पहुंचे विराट, रोहित 14वें व राहुल 5वें स्थान पर
टी-20 रैंकिंग : चौथे नंबर पर पहुंचे विराट, रोहित 14वें व राहुल 5वें स्थान परSocial Media

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में जीत के साथ संपन्न टी-20 श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी पुरुष टी-20 प्लेयर रैंकिंग में फायदा हुआ है। कप्तान विराट जहां एक स्थान के सुधार से अपने हमवतन लोकेश राहुल से आगे चौथे स्थान, वहीं उप कप्तान रोहित तीन स्थान की छलांग के साथ 14वें स्थान पर आ गए हैं।

राहुल इस रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। विराट और रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक मुकाबले में क्रमश: 52 गेंदों पर 80 और 34 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि अबू धाबी में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज के अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम दो टी-20 मुकाबलों के मद्देनजर रैंकिंग अपडेट की गई है।

उधर इंग्लैंड के डेविड मलान भारत के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले में 68 रन की आतिशी पारी की बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं, जबकि जोस बटलर एक स्थान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर आ गए हैं। कप्तान इयोन मोर्गन अपने 11वें स्थान पर बरकरार हैं। गेंदबाजों में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद एक स्थान के सुधार के साथ चौथे और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 12 स्थानों की छलांग के साथ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com