T20 विश्व कप रद्द होने का हो सकता है ऐलान, क्या होगी आगे की योजना
राज एक्सप्रेस। इस वक्त खेल गतिविधियों को लेकर बुरी खबरें सामने आ रही हैं। महामारी के चलते खेल गतिविधियां ठप हैं। इसी बीच आईसीसी T20 विश्व कप को लेकर भी अपडेट मिल रहा है कि इसे आधिकारिक रूप से स्थगित किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के 7वें पुरुष T20 विश्व कप 2020 के शेड्यूल के मुताबिक, इसे अक्टूबर 18 से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है, पहली बार यह आयोजन ऑस्ट्रेलिया में रखा गया था। अब इसका स्थगित होना तय माना जा रहा है।
16 टीमें हिस्सा लेंगी तो होगी मुश्किल
इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते यह संभव होना मुमकिन नहीं लगता। समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक T20 विश्व कप का स्थगित होना तय माना जा रहा है, लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान आईसीसी मई के आखिरी सप्ताह में कर सकता है।
आईसीसी की आगामी बैठक में हो सकता है फैसला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ आगामी हफ्ते में टेली कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी बोर्ड के सदस्य बैठक करेंगे। जहां आधिकारिक फैसला लिया जा सकता है। जिसका कारण यह है की ऑस्ट्रेलिया में जारी यात्रा पाबंदियां और इस आयोजन में 16 टीमों के हिस्सा लेने के चलते आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बड़ी मुश्किल होगी।
इन विकल्पों पर हो सकती है चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में फरवरी-मार्च 2021 में टूर्नामेंट को कराया जा सकता है। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस आयोजन को कराने को लेकर साल 2021 और 2022 की अदला-बदली पर भी बात हो सकती है।
अगर ऐसा हुआ तो भारत पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया को साल 2022 तक रुकना पड़ेगा।
आपको बता दें भारत में भी वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल अनिश्चित काल के लिए स्थगित है। अगर T20 विश्व कप स्थगित होता है, तो बीसीसीआई भी नए विकल्प खोज कर जल्द आईपीएल (IPL 2020) कराने के बारे में सोच सकता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।