T20 World Cup : नामीबिया ने भारत को दी 133 की चुनौती

नामीबिया ने भारत के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो के आखिरी मुकाबले में सोमवार को आठ विकेट पर 132 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
T20 World Cup : नामीबिया ने भारत को दी 133 की चुनौती
T20 World Cup : नामीबिया ने भारत को दी 133 की चुनौतीSocial Media

दुबई। नामीबिया (Namibia) ने भारत (India) के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के ग्रुप दो के आखिरी मुकाबले में सोमवार को आठ विकेट पर 132 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। भारत (India) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत (India) के स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए।

नामीबिया (Namibia) की तरफ से डेविड वीसे ने 25 गेंदों में दो चौकों के सहारे 26 रन बनाए। ओपनर स्टीफन बार्ड ने 21 गेंदों पर 21 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। नामीबिया ने अपने सात विकेट 94 रन पर गंवा दिए थे लेकिन जान फ्रीलिंक ने 15 गेंदों पर नाबाद 15 और रुबेन ट्रंपलमैन ने छह गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की सहारे नाबाद 13 रन बनाकर नामीबिया को 132 तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी और मजबूत शुरुवात की है और 7 ओवर में बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com