UAE में होगा टी-20 World Cup, BCCI ने की पुष्टि

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी-20 विश्व कप के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने की पुष्टि कर दी है।
UAE में होगा टी-20 World Cup, BCCI ने की पुष्टि
UAE में होगा टी-20 World Cup, BCCI ने की पुष्टिSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) ने टी-20 विश्व कप के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (UAE) में होने की पुष्टि कर दी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि बीसीसीआई ने सैद्धांतिक रूप से इसे शिफ्ट करने पर फैसला किया है और बोर्ड आज शाम तक औपचारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (ICC) को इस बारे में सूचित करेगा।

शाह ने सोमवार दोपहर को जारी एक बयान में कहा, '' हम टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर रहे हैं और हम आज शाम आईसीसी को इस बारे में सूचित करेंगे। बीसीसीआई (BCCI) विश्व कप के पहले दौर के मैच ओमान में कराने के लिए भी तैयार है। शेड्यूल को बाद में अंतिम रूप दिया जाएगा। हमने शेड्यूल पर पूरी तरह से फैसला नहीं किया है। हम आपको जल्द ही सूचित करेंगे।"

समझा जाता है कि ओमान क्रिकेट अधिकारियों ने भी इस महीने की शुरुआत में दुबई में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी। ओमान टी-20 विश्व कप (World Cup) के पहले दौर के मैचों की मेजबानी कर सकता है जिसमें श्रीलंका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान, बंगलादेश, नामीबिया, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड भिड़ेंगे।

ओमान क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। पहले दौर की चार टीमें सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान का सीधा प्रवेश है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com