तेजुल ने सात विकेट लेकर पाकिस्तान को 286 पर समेटा,बंगलादेश ने गंवाए 4 विकेट

तेजुल इस्लाम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 116 रन पर सात विकेट लेकर पाकिस्तान को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 286 रन पर समेट दिया।
तेजुल ने सात विकेट लेकर पाकिस्तान को 286 पर समेटा,बंगलादेश ने गंवाए 4 विकेट
तेजुल ने सात विकेट लेकर पाकिस्तान को 286 पर समेटा,बंगलादेश ने गंवाए 4 विकेटSocial Media

चटगांव। लेफ्ट आर्म स्पिनर तेजुल इस्लाम (Taijul Islam) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 116 रन पर सात विकेट लेकर पाकिस्तान (Pakistan) को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 286 रन पर समेट दिया। बंगलादेश (Bangladesh) को पहली पारी में 44 रन की बढ़त हासिल हुई। लेकिन दूसरी पारी में बंगलादेश (Bangladesh) ने लड़खड़ाती शुरुआत करते हुए अपने चार विकेट मात्र 39 रन तक गंवा दिए। बंगलादेश (Bangladesh) के पास अब कुल बढ़त 83 रन की हो गई है और उसके छह विकेट बाकी हैं।

इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) के आबिद अली (Abid Ali) ने 93 रन से आगे खेलते हुए 282 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 133 रन बनाए जबकि अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) अपने कल के 52 रन के स्कोर में कोई इजाफा किए बिना आउट हो गए। अजहर अली (Azhar Ali) का खाता नहीं खुला और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 10 रन बनाकर मेहदी हसन (Mehidy Hasan) का शिकार बने।

फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने 80 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 38 रन बनाकर टीम को 286 रन तक ले गए और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। तेजुल इस्लाम (Taijul Islam) ने 44.4 ओवर में 116 रन देकर सात विकेट हासिल किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com