विराट कोहली की ट्रेनिंग देखकर क्यों शर्म महसूस करने लगे तमीम इकबाल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की फिटनेस के सभी कायल हैं, उनकी ट्रेनिंग देखकर क्यों शर्म महसूस करने लगे तमीम इकबाल...
विराट कोहली की ट्रेनिंग देखकर क्यों शर्म महसूस करने लगे तमीम इकबाल
विराट कोहली की ट्रेनिंग देखकर क्यों शर्म महसूस करने लगे तमीम इकबालSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की फिटनेस के सभी कायल हैं, फिटनेस के प्रति अपने जुनून के चलते भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों में विराट कोहली अलग ऊर्जा भर देते हैं। विराट कोहली को देखकर ही भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ी फिटनेस के प्रति ज्यादा सजग हो गए हैं। विराट की फिटनेस के कायल भारत में ही नहीं, बांग्लादेश में भी है, सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का मानना है कि एक बार जब विराट कोहली को ट्रेनिंग करते देखा था, तो खुद पर शर्म आने लगी थी।

विराट कोहली की ट्रेनिंग देखकर आई थी शर्म

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के लाइव कार्यक्रम पर संजय मांझरेकर के साथ बातचीत में कहा कि मुझे ऐसे बताने में कोई शर्म नहीं आ रही कि मैंने जब दो-तीन साल पहले कोहली को अभ्यास करते देखा तो मुझे खुद पर शर्म आने लगी थी, कि मेरी उम्र का यह खिलाड़ी कितनी कड़ी ट्रेनिंग कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि विराट की सफलता का राज भी उनकी सेहत ही है, वह जितनी ट्रेनिंग करते हैं, मैं उसकी आधी भी नहीं करता, मैं अगर 50 या 60 फ़ीसदी भी ऐसा करूं, तो काफी बेहतर हो जाऊंगा।

विराट कोहली की ट्रेनिंग का असर बांग्लादेश पर भी हुआ

तमीम इकबाल ने इस बातचीत के दौरान यह भी स्वीकारा कि कोहली की फिटनेस का असर भारत तक ही सीमित नहीं है, इसका असर बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर भी हुआ है, उन्होंने कहा मुझे लगता है कि भारत हमारा पड़ोसी देश है, ऐसे में हमारे खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस से प्रभावित होकर खुद पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

उन्होंने इस बात को भी स्वीकारा कि यह बात मैं सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा हूं, क्योंकि मैं एक भारतीय क्रिकेटर से बात कर रहा हूं, जो कि पहले क्रिकेट खेल चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co